'बाहबुली' की शिवागामी यानी साउथ एक्ट्रेस राम्या कृष्णन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. 15 सितंबर 1970 को पैदा हुईं राम्या कृष्णन की गिनती आज साउथ इंडियन सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यूं तो हर फिल्ममेकर राम्या के काम का कायल है और उनके साथ काम करना चाहता है. लेकिन फिर भी एक शख्स है, जिसने राम्या कृष्णन के साथ कभी साथ काम न करने की कसम खाई है. कौन है ये शख्स आइए आपको बताएं.
राम्या कृष्णन ने तेलुगू सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर कृष्णा वामसी संग शादी की है. दोनों ने शुरुआती दौर में साथ काम किया था. फिल्मों में साथ काम करने के दौरान ही राम्या कृष्णन को कृष्णा वामसी से प्यार हुआ. दोनों ने कुछ साल एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली थी. हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब कृष्णा वामसी ने एक्ट्रेस संग कभी काम ना करने का फैसला किया. इस बारे में राम्या ने एक इंटरव्यू में बताया था.
क्यों पति संग काम नहीं कर सकतीं राम्या?
यह तब की बात है जब राम्या कृष्णन, कृष्णा वामसी की एक फिल्म में काम कर रही थीं. तब उनसे कुछ ऐसा हो गया था जिसकी वजह से कृष्णा वामसी उनसे गुस्सा हो गए थे. राम्या कृष्णन ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में पूरा किस्सा बताया था. राम्या ने कहा था कि अगर वह चाहें तो भी पति के साथ फिल्म में काम नहीं कर सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि कृष्णा वामसी उन्हें डायरेक्ट नहीं कर सकते.
राम्या कृष्णन ने बताया था, 'हमारी शादी के तुरंत बाद ही मैं उनकी एक फिल्म Sri Anjaneyam में काम कर रही थी. इसमें मेरा गेस्ट रोल था. जब भी वह मुझे डायलॉग देते तो मैं हंसने लगती थी. कृष्णा एक सीरियस डायरेक्टर हैं. मैं हंसती थी तो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आता था. तब उन्होंने कसम खाई कि वह मुझे न तो कभी अपनी फिल्मों में साइन करेंगे और न ही मुझे कभी डायरेक्ट करेंगे.'
बॉलीवुड में भी कमाया नाम
राम्या कृष्णन और कृष्णा वामसी ने साल 2003 में शादी की थी. साउथ फिल्मों के अलावा राम्या ने बॉलीवुड में भी काम किया है. 1993 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'परंपरा' से राम्या ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद 'बड़े मियां छोटे मियां' में अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया. राम्या कृष्णन को पिछली बार विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म 'लाइगर' में देखा गया था. अब वह रजनीकांत के साथ फिल्म 'जेलर' में काम कर रही हैं.