scorecardresearch
 

Film Wrap: बस डिपो पहुंचें रजनीकांत, गोविंदा ने 'गदर' को क्यों किया था मना?

फिल्म रैप में जानते हैं कि आज एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. रजनीकांत बैंगलुरु के बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) बस स्टैंड पर काम किया करते थे. मंगलवार को सुपरस्टार इस जगह पहुंचे. दूसरी तरफ गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि गदर की कहानी सुनने के बाद गोविंदा ने क्या रिएक्शन दिया था. 

Advertisement
X
रजनीकांत, गोविंदा
रजनीकांत, गोविंदा

फिल्म रैप में जानते हैं कि आज एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. रजनीकांत बैंगलुरु के बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) बस स्टैंड पर काम किया करते थे. मंगलवार को सुपरस्टार इस जगह पहुंचे. दूसरी तरफ गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि गदर की कहानी सुनने के बाद गोविंदा ने क्या रिएक्शन दिया था. 

जहां थे कभी कंडक्टर, उस बस डिपो में पहुंचे रजनीकांत, Video

रजनीकांत बैंगलुरु के बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) बस स्टैंड पर काम किया करते थे. मंगलवार को सुपरस्टार इस जगह पहुंचे.

'इसमें हिंदू-मुसलमान बहुत है', गदर की कहानी सुनकर बोले थे गोविंदा

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इससे जुड़ी कई अनसुनी बातें शेयर की. उनसे पूछा गया क्या फिल्म के लिए गोविंदा उनकी पहली पसंद थे?

Not Ramaiya Vastavaiya Song: आ गया शाहरुख खान का रमैया वस्तावैया, गर्लगैंग संग धमाकेदार डांस, हिट है 'जवान'

फिल्म 'जवान' के गाने 'नॉट रमैया वस्तावैया' में शाहरुख खान जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इसमें आप उन्हें एक पार्टी के सेटअप में हसीनाओं के बीच स्वैग से नाचते देख सकते हैं. आंखों पर चश्मा लगाए और ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग दिखते शाहरुख का ये अंदाज काफी कूल है. ये गाना आपको थिरकने कर मजबूर कर देगा.

Advertisement

मंडे टेस्ट में सॉलिड निकली 'ड्रीम गर्ल 2', आयुष्मान खुराना की फिल्म आज लगाएगी हाफ सेंचुरी!    

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. 'गदर 2' के तूफान के बीच भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार वीकेंड कलेक्शन जुटाने में कामयाब रही. मंडे को फिल्म के दम का असली टेस्ट होना था. इस टेस्ट को 'ड्रीम गर्ल 2' ने अच्छी कमाई से पास कर लिया है. 

सोमवार को धीमी पड़ने के बावजूद दमदार है 'गदर 2', पठान-बाहुबली 2 से पहले कमाएगी 500 करोड़?    

सनी देओल की 'गदर 2' ने तीसरे वीकेंड में भी शानदार शुरुआत की. लेकिन सोमवार से फिल्म की रफ्तार पर हल्का सा ब्रेक लगा है. हालांकि. अभी भी फिल्म की कमाई सॉलिड बनी हुई है. 17 दिन में 450 करोड़ कमाने वाली 'गदर 2' तेजी से 500 करोड़ के करीब पहुंच रही है. क्या 'पठान' और 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड खतरे में है. 

 

Advertisement
Advertisement