scorecardresearch
 

'कैमरे के सामने नहीं, माइक के पीछे रहना अच्छा लगता है', रेडियो जॉकी के साथ एक्ट्रेस भी हैं नेत्रा

इवेंट में होस्ट नबीला ने नेत्रा से पूछा कि रेडियो जॉकी होने के साथ आप एक एक्ट्रेस भी हैं, ऐसे में आपको दोनों में अगर तुलना करनी हो तो आप किस तरह करेंगी? नेत्रा ने कहा- मैं रेडियो जॉकी 91.1 एफएम पर काम करती हूं. इसके साथ ही मैं रेडियो सिटी के लिए प्रोग्रामिंग डायरेक्टर भी हूं. मैं मिड मॉर्निंग शो 11-2 का शो होस्ट करती हूं.

Advertisement
X
सुनेत्रा
सुनेत्रा

बेंगलुरु सिटी के लिए कहा जाता है कि यह महिलाओं के लिए सेफ है. पहले से अब में इस सिटी में काफी फर्क आ गया है. जैसे- जैसे लोगों के बीच इस सिटी को लेकर हाइप क्रिएट हो रहा है, वैसे- वैसे लोग यहां आकर बस रहे हैं. इसमें ज्यादा यंगस्टर्स हैं. जॉब के लिहाज से देखा जाए तो यहां स्कोप भी काफी अच्छा नजर आता है. हाल ही में इंडिया टुडे के इवेंट कर्नाटक राउंडटेबल में रेडियो जॉकी से तीन महिलाएं आईं. इनमें से एक रेडियो जॉकी के साथ एक्ट्रेस भी हैं, जिनका नाम है सुनेत्रा नागाराज. प्यार से लोग इन्हें नेत्रा बुलाते हैं, यह एक्ट्रेस ने खुद इस इवेंट में बताया. 

माइक के पीछ रहकर अच्छा महसूस करती हैं नेद्रा
इवेंट में होस्ट नबीला ने नेत्रा से पूछा कि रेडियो जॉकी होने के साथ आप एक एक्ट्रेस भी हैं, ऐसे में आपको दोनों में अगर तुलना करनी हो तो आप किस तरह करेंगी? नेत्रा ने कहा- मैं रेडियो जॉकी 91.1 एफएम पर काम करती हूं. इसके साथ ही मैं रेडियो सिटी के लिए प्रोग्रामिंग डायरेक्टर भी हूं. मैं मिड मॉर्निंग शो 11-2 का शो होस्ट करती हूं. मुझे बिहाइंड द माइक रहना अच्छा लगता है. 

"मैंने कुछ ही फिल्में की हैं. अगर बात करूं माइक के पीछे रेडियो जॉकी या एक्टर में से एक चीज करने की तो मैं रेडियो जॉकी बनना पसंद करूंगी. हालांकि, जब आप एक बार स्क्रीन पर आ जाते हो तो इसे अलविदा कहने का मन नहीं करता. पर रेडियो जॉकी होना मेरा पैशन है. रेडियो जॉकी एक अलग ही साइंस है. मैं खुद को लकी इसलिए मानती हूं कि जब मेरा मन रेडियो जॉकी के करने के नहीं होता या फिर उसमें मैं कुछ नया नहीं कर पाती तो मैं फिल्मों की ओर खुद को मोड़ लेती हूं. और फिर वापस कुछ टाइम बाद आ जाती हूं उ,सी जगह जो मुझे करना अच्छा लगता है. तो मैं अपने दोनों ही प्रोफेशन में एक बैलेंस बनाकर रखती हूं जो मुझे पसंद भी है."

Advertisement

नेत्रा के साथ सारह फजल और दिशा ओबेरॉय भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं. तीनों का यही कहना रहा कि बेंगलुरु महिलाओं के लिए सेफ जगह है. पर यहां के लोग रोज बढ़ने वाली गर्मी और ट्रैफिक से परेशान हो रहे हैं. साथ ही कूड़े का ढेर सिटी में बढ़ता जा रहा है. नगर निगम वाले यहां कूड़े के ढेर को जला रहे हैं. सड़क पर लोगों को काला निशान साफ नजर आता है. गर्मी और ट्रैफिक के साथ अब पॉल्यूशन भी बढ़ने लगा है. ऐसे में हम तीनों ही अपने- अपने चैनल पर लोगों को राहत देते हैं और गाना बजा देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement