scorecardresearch
 

रेचल गुप्ता ने लौटाया मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का क्राउन, लगाए सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप, लड़ेंगी कानूनी लड़ाई

रेचल गुप्ता ने बताया कि वो क्राउन को वापस कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने MGI पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ बदसलूकी की गई है. रेचल ने ऑर्गनाइजर्स पर सेक्सुअल ओर मेंटली हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Advertisement
X
रेचल गुप्ता
रेचल गुप्ता

मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 जीत कर इतिहास रचने वालीं जालंधर की रेचल गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी आपबीती सुनाई है. ब्यूटी पेजेंट विनर ने दावा किया है कि उन्हें मिस ग्रैंड इंटरनेशल के खिताब से बेदखल नहीं किया गया है बल्कि उन्होंने खुद इसे लौटाया है. इसकी वजह वो अपने साथ होने वाले बुरे बर्ताव को बताती हैं. 

रेचल ने बताया कि वो क्राउन को वापस कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने MGI पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ बदसलूकी की गई है. रेचल ने ऑर्गनाइजर्स पर सेक्सुअल ओर मेंटली हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए हैं. 

रेचल के साथ हुई बदसलूकी

रेचल ने कहा कि मेरे साथ बहुत गलत व्यवहार किया गया और गलत शब्दों का इस्तेमाल कर मुझे परेशान किया गया. उन्होंने MGI के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कहा कि जो कॉन्ट्रैक्ट हुआ था मैं उसी तरह से कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक काम कर रही थी. लेकिन MGI के मेंबर और CEO द्वारा मुझे परेशान किया गया और सेक्सुअल हैरेसमेंट की गई. यही नहीं मुझ पर दवाब भी बनाया गया. लेकिन मैं उनके आगे झुकी नहीं और क्राउन वापस कर दिया. अब कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया गया है.

Advertisement

रेचल ने आगे बताया कि कांट्रैक्ट के मुताबिक उन्हें एक भी रुपया नहीं दिया गया है. जो भी दूसरी बातें सामने आ रही हैं वह सब MGI द्वारा मनगढ़ंत बातें बनाई जा रही हैं. रेचल ने ऑर्गनाइजर्स पर बैड टच के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बातचीत में रेचल ने कहा कि उन्हें कपड़ों से लेकर रहन-सहन तक के खर्चे उन्होंने खुद किए हैं. MGI के कांट्रैक्ट के मुताबिक उन्हें एक भी रुपया नहीं दिया गया. 

लड़ेंगी कानूनी लड़ाई

बातचीत के बाद रेचल ने फिलीपिंस की क्रिस्टीन ओपियाजा को 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' का क्राउन मिलने पर बधाई दी. वह पहली रनरअप है इसलिए अब यह क्राउन उन्हें दिया जा रहा है. लेकिन वह भगवान से प्राथना भी करती हैं कि उस लड़की के साथ कुछ भी गलत न हो. रेचल ने आगे कहा कि वह अपनी इज्जत के साथ किसी तरह का कोई भी समझौता नहीं करेंगी और अब वह इस लड़ाई को लीगल तरीके की तरह लड़ेंगी.

पिता ने बताई बेटी की आपबीती

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेचल के पिता राजेश अग्रवाल भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि MGI ने उनकी लड़की के साथ गलत किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें रुपए नहीं चाहिए लेकिन उन्हें पूरी इज्जत तो देनी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि रेचल ने पहले क्राउन वापस करने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी और उसके बाद MGI द्वारा पोस्ट डाली गई थी. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को दो कंपनियों के बीच फंसा दिया गया था और कॉन्ट्रैक्ट के कारण ही वह आगे कुछ नहीं कर पा रही थी. 

Advertisement

दोनों देशों के एडवोकेट इस केस को देख रहे हैं और दोनों देशों के कानून अलग-अलग हैं इसलिए इसमें समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ खड़े हैं और हिंदुस्तान की लड़कियों के लिए एक मैसेज है कि अगर कोई भी ऐसा करता है तो उनके घर वाले उन्हें संभालने के लिए बैठे हैं.  हिंदुस्तान की लड़कियों ने कभी झुकना नहीं सीखा. 

बॉलीवुड में कदम रखेंगी रेचल

परिवार ने बताया कि रेचल जल्द ही बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आएंगी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले रेचल नाराज थी और थोड़ी अपसेट भी थी लेकिन अब वह ठीक है और खुश है. उन्होंने कहा कि रेचल ने पहले रिजाइन किया था और नोटिस भी भेजा था. 

बता दें, रेचल के बाद मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की ओर से ऑफिशियल पोस्ट कर ये कहा गया था कि उनकी ओर से रेचल को क्राउन की हकदार होने से बेदखल किया गया है. उन्होंने रेचल के अनप्रोफेशनल बिहेवियर को इसका जिम्मेदार ठहराया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement