पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की कुछ जोड़ियां काफी दमदार हैं. जैसे एक जमाना था जब अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरज्योत कौर की जोड़ी पूरे पंजाब में सुपर-डुपर हिट थी. लेकिन एक जोड़ी ऐसी भी आई जिसने पंजाबी म्यूजिक में तहलका मचाया. सिंगर हार्डी संधू और लिरिक्स राइटर जानी ने एकसाथ मिलकर पंजाबी इंडस्ट्री के लिए कई सुपरहिट गाने बनाए. मगर फिर उनकी दोस्ती में भी तनाव पैदा हो गया.
जानी संग कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले हार्डी, राइटर की शायरी का दिया जवाब
कुछ सालों पहले जब हार्डी संधू ने लिरिक्स राइटर जानी की कंपनी 'देसी मेलोडीज' पर एक पॉडकास्ट में एक कमेंट किया था. तब बहुत बड़ा बवाल खड़ा हो गया था. सिंगर की बातें सुनकर जानी ने भी एक पॉडकास्ट में शायरी के जरिए अपना जवाब दिया था. फैंस को लगने लगा था कि दोनों की दोस्ती खत्म हो गई है. लेकिन अब हार्डी ने खुद अपनी और जानी के बीच हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की है. उनका कहना है कि वो दोनों भाई के जैसे हैं और उनकी दोस्ती में कोई दरार नहीं आई है.
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में हार्डी ने सबसे पहले जानी की शायरी वाली बात पर कहा, 'जानी पाजी ने ये शेर मेरे लिए नहीं कहा था. ये जिसके लिए था उन्हें पता है मगर मैं उसका नाम नहीं लेना चाहूंगा. लेकिन उन्होंने ये जिसके लिए भी कहा, मैं एक चीज बोलना चाहूंगा कि कोई बंदा किसी को नहीं बना सकता. कोई आपकी लाइफ में आकर एक जरिया बन सकता है, लेकिन कोई बना नहीं सकता. वो भगवान ने लिखा है कि आप उनकी लाइफ में आओगे और ये रोल प्ले करोगे.'
कैसा है जानी संग हार्डी का बॉन्ड? किस बात के लिए होती है दोनों में लड़ाई
हार्डी ने आगे जानी के साथ अपने बॉन्ड पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'किसी में कोई ताकत नहीं है कि वो किसी को बना सके या उजाड़ सके. मेरा जानी के साथ कोई पंगा नहीं है. वो मेरा भाई है, मेरा उससे बहुत प्यार है. मैं मुंबई जाता हूं तो उसी के घर रुकता हूं, हम साथ में ही रहते हैं. हम अभी भी गाने बनाते हैं. मगर एक चीज है उनकी जो मुझे लगता है कि उनके बारे में यहां कहनी चाहिए और जिसका वो थोड़े टाइम बुरा मनाएंगे.'
'उन्हें लगता है कि जो इंसान गाना लिख रहा है या कंपोज कर रहा है. तो उसने अपना काम कर दिया और वो ही है असली चीज. उसी लिखने के दम पर सबकुछ होता है. लेकिन मेरा उनकी बात पर ये कहना है कि कोई भी राइटर या कंपोजर गाने को लिखता है और बनाता है वो उसकी क्रिएशन है. मगर कोई चीज आपने बनाई है, उसे और भी निखारने के लिए अगर कोई बंदा आ रहा है, तो उसने भी अपना काम किया है. हर राइटर को सोचना चाहिए कि जो आर्टिस्ट आ रहा है और उसे निखार रहा है, उसके पीछे उसकी भी मेहनत होती है.'
क्या थी हार्डी संधू और राइटर जानी की पूरी कॉन्ट्रोवर्सी, किस बात पर मचा था बवाल
हार्डी संधू ने साल 2023 में एक पॉडकास्ट में कहा था कि मैं किसी गाने के लिए ना पैसा लेते हैं और ना ही देते हैं.मैंने अपने सुपरहिट गाने 'बिजली बिजली' के लिए भी कोई पैसे नहीं लिए थे. ये गाना जानी की देसी मेलोडीज कंपनी का है, और क्योंकि मैं यारी-दोस्ती में विश्वास रखता हूं तो मुझे उस गाने के लिए कोई पैसे नहीं मिले थे. जितनी भी उस गाने से कमाई हुई वो सारी उनकी हुई थी. मैं जितने शोज करता हूं सिर्फ उसी से कमाता हूं.
इसके बाद जानी एक पॉडकास्ट में आए जहां उनसे हार्डी को पैसे नहीं मिलने पर सवाल किया गया था. उन्होंने कहा था कि सिंगर कुछ बातें और भी बताना भूल गए थे. उनके गानों में सभी की मेहनत लगी थी. मैं इस बात के लिए बदनाम हूं कि मैंने सभी सुपरहिट गाने हार्डी पाजी के लिए ही लिखे हैं. इसके बाद जानी ने एक शायरी बोली जिसके तार सीधा हार्डी संधू से जोड़े गए थे और तब बवाल खड़ा हो गया था.