आज की मॉर्डन और युवा जेनरेशन के बीच पॉपुलर यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने इंडिया टुडे ई माइंड रॉक्स 2021 में शिरकत की. मोस्टली सेन (Mostly Sane) नाम के प्राजक्ता के यूट्यूब चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 28 वर्षीय प्राजक्ता कोली ने छह साल पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. देखते देखते आज उनके 6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दिलचस्प बात ये है कि यूट्यूबर बनने से पहले प्राजक्ता RJ थीं. RJ से यूट्यूबर बनने और फिर एक्टिंग में बड़ा ब्रेक मिलने तक प्राजक्ता ने विस्तार से बताया.
यूट्यूबर बनने से पहले RJ थीं प्राजक्ता, इसलिए छोड़ी नौकरी
जब प्राजक्ता छठीं क्लास में थीं तब उन्होंने रेडियो जॉकी (RJ) बनने का लक्ष्य बना लिया था. पूरी प्लानिंग कर ली थी. पहला शो मिला और उन्होंने जॉब ज्वॉइन कर ली. लेकिन जॉब में रहने के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वे आरजे के जॉब के लिए सही नहीं हैं. उनके शोज को व्यूज नहीं मिल रहे, ना ऑडियंस मिल रही है. उन्हें समझ आ गया कि उन्होंने जिस करियर का सपना बनाया वो सही नहीं था. एक दिन उन्हें अपने जानने वाले एंटरटेनमेंट टीम के सुदीप ने यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी.
प्राजक्ता ने पहले तो इसपर सोचा फिर 2015 में अचानक अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. उस वक्त उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था लेकिन प्राजक्ता कहती हैं कि ये उनका बेस्ट डिसिजन था.प्राजक्ता ने बताया कि उनकी मां सभी यूट्यूबर्स की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्हें फैमिली से हमेशा सपोर्ट मिला है.
दीपिका-कटरीना संग लिफ्ट में फंसीं तो क्या करेंगी? ये है करीना का जवाब
कोरोना पर कंटेंट बनाने की वजह
प्राजक्ता ने पैन्डेमिक के दौरान कोरोना पर काफी सारे कंटेंट बनाए. उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के समय उन्होंने भी अपनों को खोया है. कोरोना पर बात करने वाले कई थे लेकिन इसे कॉम्प्लेक्स तरीके से दिखाया जा रहा था. इसलिए इसे सिंपल तरीके से बनाने के मकसद से उन्होंने कोरोना पर कंटेंट बनाना शुरू किया. उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर कोरोना पर नॉर्मल और बेसिक फैक्ट्स से इसपर काम करना शुरू किया.
किस एक्टर संग काम करना चाहती हैं भूमि पेडनकर? लिये इन 3 हीरो के नाम
वरुण-कियारा संग साझा करेंगी स्क्रीन
प्राजक्ता नेटफ्लिक्स मूवी मिसमैच्ड में नजर आ चुकी हैं. इस प्राजेक्ट के रिलीज से एक महीना पहले उन्हें धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनीं फिल्म मूवी जुग जुग जियो का ऑफर मिला. फिल्म में अपने काम करने के अनुभव पर प्राजक्ता कहती हैं कि फिल्म में मौजूद सभी एक्टर्स एक आर्टिस्ट हैं. उनके साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा.
यूट्यूब के स्क्रीन पर नजर आने वाली प्राजक्ता जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म जुग जुग जियो में प्राजक्ता भी नजर आएंगी. इसमें अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के साथ प्राजक्ता को देखना उनके फैंस के लिए बहुत मायने रखता है.