भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और सिजलिंग अदाकारा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने आज भोजपुरी की रोमांटिक फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' के लिए स्पेशल गाने की शूटिंग पूरी कर ली है. इस स्पेशल गाने की शूटिंग सोमवार को रेट्रीट होटल के पास, साईं कुटीर, मड आईलैंड, मुंबई में हुई. जहां प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की केमेस्ट्री उभर का सामने आई. गाने की शूटिंग फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज के निर्देशन में हुई.
कैसी रही गाने की शूटिंग?
गाने की शूटिंग के बाद प्रदीप पांडेय चिंटू ने बताया कि फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म का टाइटल बहुत प्यारा सा है. यह एक संदेश भी देता है. देखा जाए तो ये लाइन बेहद इमोशनल करने वाली है. इसमें रोमांस भी है और कुछ कहने की बेकरारी भी है. इस मूवी में मेरे साथ काजल राघवानी हैं, जो काफी हसीन हैं. हमारी केमेस्ट्री काफी अच्छी होने वाली है. चिंटू ने कहा कि इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं, जो बेहद सधे हुए फिल्म मेकर हैं. वे एक से बढ़ कर एक खूबसूरत फिल्मों का निर्माण करते हैं. उनसे जब भी मेरी बात होती है, तब वे बेहतर सिनेमा बनाने की सोच को हमसे शेयर करते हैं. यह फिल्म भी उनकी उसी सोच का नतीजा है.
चिंटू ने कहा कि फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' और फिल्मों से हट कर है. इसका एंड बेहद अनप्रिडिक्टेबल है. फिल्म की जर्नी भी बेहद खास है. यह फिल्म पारिवारिक मानदंडों पर उतरने वाली फिल्म है. इसका निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है, जो खुद मेहंदी लगा के रखना जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. बात काजल की करें तो उनके साथ काम करने में खूब मजा आता है. चुलबुली हैं. मन में कुछ नहीं रहता है और बेहद साफगोई से रियल और रील लाइफ जीती हैं.
वहीं काजल राघवानी ने भी प्रदीप पांडेय चिंटू की तारीफ की और कहा कि वे एक अच्छे एक्टर और संजीदा इंसान हैं. उनके साथ काम खूब एन्जॉय किया. आज भी हमने इमोशनल गाना किया है. हमारे बीच नोकझोंक भी खूब होती है, लेकिन हमने फिल्म को खूब एन्जॉय भी किया है. चिंटू बेहद मजाकिया भी हैं. उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला. हमारी फिल्म बेहद अच्छी बनी है. यह आपको भी पसंद आएगी. इसलिए जब रिलीज हो तब जरूर समस्त परिवार के साथ इसे देखिए.
बिहार में यादव vs राजपूत! पवन सिंह के इशारों पर खेसारी को किया गया टारगेट?
रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म का पोस्ट प्रोड्क्शन जोर शोर से जारी है. इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी के साथ यूट्यूब की नई सनसनी श्वेता म्हरा डेब्यू कर रही हैं. वहीं भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अदाकारा अनारा गुप्ता भी दमदार किरदार में नजर आयेंगी. इसके अलावा अमित शुक्ला, संजीव मिश्रा, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू, सृष्टि पाठक एवं सूर्या द्वेवदी भी फिल्म में नजर आएंगे. संगीतकार छोटे बाबा व साजन मिश्रा हैं. डीओपी प्रकाश और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.