scorecardresearch
 

प्रभास का बर्थडे बना ख़ास, फिल्म राधेश्याम का मोशन वीडियो रिलीज

इस महीने की शुरुआत में, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म से पूजा और प्रभास के कैरेक्टर का पहला लुक जारी किया था, जिसे बेहद पसंद किया गया. अब, प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर, निर्माताओं ने एक खूबसूरत मोशन वीडियो रिलीज़ कर दिया है.

Advertisement
X
राधे श्याम
राधे श्याम

फ़िल्म "राधेश्याम" अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है. पूजा हेगड़े के साथ सुपरस्टार प्रभास की जोड़ी बेहद अच्छी लग रही है और हर कोई फिल्म के लिए उत्सुक है. इस महीने की शुरुआत में, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म से पूजा और प्रभास के कैरेक्टर का पहला लुक जारी किया था.

राधे श्याम का मोशन वीडियो रिलीज

अब, प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर, निर्माताओं ने एक खूबसूरत मोशन वीडियो रिलीज़ कर दिया है. ये एक रहस्यमय दिखने वाले जंगल के बीच में शुरू होता है. जहां बीच में बस एक सिंगल ट्रेन ट्रैक है. इसके बाद  सीन सामने से आ रही ट्रैन की तरफ़ ज़ूम होता है. जहां फेमस लव कपल विक्रमादित्य और प्रेरणा की झलक देखने मिल रही है, जिसने इसे अधिक रोमांचक बना दिया है, प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

 

'राधेश्याम' यूरोप में स्थापित एक महाकाव्यात्मक प्रेम कहानी है, जिसमें पैन इंडिया स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.

ये है स्टारकास्ट

इस फिल्म में सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा चेट्री और कुणाल रॉय कपूर भी नज़र आएंगे. ये हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ की जाएगी.

Advertisement

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी मनोज परमहंस द्वारा की गई है और इसे कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने एडिट है. फ़िल्म के लिए एक्शन व स्टंट निक पॉवेल की निगरानी में किए गए हैं. वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफी की है और रसूल पूकुट्टी द्वारा साउंड डिज़ाइन किया गया है. थोटा विजयभास्कर और एका लखानी ने कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किए है और तरन्नुम खान के मेकअप के साथ रोशन ने हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में पदभार संभाला है.

"राधेश्याम" को सुदर्शन बालाजी ने शूट किया है, काबिलियन ने पब्लिसिटी डिजाइनर के रूप में काम किया है और अडोर मुखर्जी कास्टिंग डायरेक्टर थे. फिल्म के लिए प्रोडक्शन डिजाइनर रवींद्र थे.

'राधेश्याम' एक बहुभाषी फिल्म होगी और गुलशन कुमार व टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत यह राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है. यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है.

 

Advertisement
Advertisement