भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की गिनती सबसे बड़े स्टार्स में होती है. किसी भी फिल्म या गाने के लिए दोनों में से किसी एक की भी मौजूदगी ही उसके हिट होने के लिए काफी माना जाता है. ऐसे में अगर एक ही फिल्म में दोनों का नाम जुड़ा हो तो उनके चाहने वालों की खुशियों का ठिकाना नहीं होता. ऐसा ही हुआ भोजपुरी हिट फिल्म 'देवरा पे मनवा डोले' में. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा ने अभिनय किया था.
खास बात ये है कि इस फिल्म का एक गाना जो अभी तक भोजपुरी दर्शकों के जुबान पर चढ़ा हुआ है, उसे पवन सिंह ने गाया था. इस सुपरहिट भोजपुरी गाने के बोल थे 'रुपवा सलोना ए धनिया हो मन करे निहारत रहीं'. इन दिनों यह गाना वायरल है और इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस रोमांटिक भोजपुरी गाने को फिल्म में खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा पर फिल्माया गया था.
खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा की अदाकारी के साथ-साथ पवन सिंह की आवाज से सुसज्जित इस गाने को लोगों ने इतना प्यार दिया कि इसके बाद के लगभग सभी कार्यक्रमों में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव से इस गानें की डिमांड जरूर की जाती. अश्लीलता से दूर इस खांटी भोजपुरी गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने नाम विनय बिहारी ने लिखा था.
इस गाने में मधुकर आनंद ने म्यूजिक दिया था. टी सीरीज भोजपुरी के बैनर तले रिलीज हुआ यह भोजपुरी गाना आते ही लोगों की जुबां पर छा गया था. आज भी इस गाने काफी पसंद किया जाता है. यही कारण है कि इसे 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
देखें खेसारी लाल यादव के लिए पवन सिंह द्वारा गाए गए इस गाने का वीडियो...