scorecardresearch
 

Pawan Singh Bhojpuri film: लंदन में हुई पवन सिंह की नई फिल्म 'सौतन' की शूटिंग, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार पवन सिंह की नई फिल्म आने वाली है. इस फिल्म के लिए उन्होंने लंदन में शूटिंग भी की है. उनका लंदन दौरा बेहद खास रहा है. ये इस बात से पता चलता है कि लगातार एक के बाद एक पवन की फिल्‍मों की जानकारी रिवील हो रही है, जिसकी शूटिंग उन्‍होंने लंदन में की है.

Advertisement
X
पवन सिंह की नई फिल्म की शूटिंग पूरी (फाइल फोटो)
पवन सिंह की नई फिल्म की शूटिंग पूरी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पवन सिंह ने लंदन में की कई फिल्मों की शूटिंग
  • नई फिल्म सौतन का पोस्टर और ट्रेलर जल्द होगा रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार पवन सिंह की नई फिल्म आने वाली है. इस फिल्म के लिए उन्होंने लंदन में शूटिंग भी की है. उनका लंदन दौरा बेहद खास रहा है. ये इस बात से पता चलता है कि लगातार एक के बाद एक पवन की फिल्‍मों की जानकारी रिवील हो रही है, जिसकी शूटिंग उन्‍होंने लंदन में की है. ऐसी ही एक फिल्‍म है ‘सौतन’, जिसके निर्माता अभय सिन्‍हा, समीर आफताब और प्रशांत जम्‍मूवाला हैं. इस फिल्‍म की शूटिंग लंदन के ऑक्सफ़ोर्ड, कैम्ब्रिज, विंडसर कैसल, ऑक्सफ़ोर्ड स्ट्रीट जैसे  लोकेशन में हुई है. 

फिल्‍म में पवन सिंह के साथ मधु शर्मा और सहर अफशा नजर आने वाली है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म की कहानी ट्रायंगल बेस्‍ड होने वाली है. पवन की फ़िल्म ‘सौतन’ यशी फिल्म्स प्रा. लि. व जुम्बिया एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहे हैं और प्रैक्टिकल फिल्‍म प्रा. लि. यूके के बैनर तले बन रही है. फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर जल्द ही लांच किया जाएगा.  

फिल्‍म के बारे में अभय सिन्‍हा ने बताया कि हमने अपने लंदन दौरे पर एक से बढ़कर एक फिल्‍मों का निर्माण किया है. उसमें से सौतन भी एक है. यह फिल्‍म अभी पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के फेज में है. कोरोन महामहारी की वजह से हमारी फिल्‍मों की रिलीज में देर हो सकती है, लेकिन फिल्‍म का ट्रेलर, पोस्‍टर और टीजर जल्‍द ही हम जारी करेंगे. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि फिल्म ‘सौतन’ अपनी माटी से दूर लंदन में अपने संस्कृति और संस्कारों को जिंदा रखे हुए है. इस फिल्‍म के गाने और संवाद बेहद सार्थक हैं. फिल्‍म दर्शकों के दिल में उतर जाने वाली है. यह फिल्‍म महिलाओं को विशेषकर पसंद आएगी. हम उम्‍मीद करेंगे की कोरोना संकट जल्‍द से जल्‍द खत्‍म हो और हम अपनी फिल्‍मों को दर्शकों तक पहुंचा सकें. फिल्‍म में पवन सिंह, मधु शर्मा और सहर अफशा के साथ माया यादव व दीपक सिन्‍हा भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

 

Advertisement
Advertisement