scorecardresearch
 

Bhojpuri Film: पवन सिंह की 'लोहा पहलवान' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, जबरदस्त एक्शन करते आएंगे नजर

Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्म लोहा पहलवान का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर किया जा रहा है. फिल्म 'लोहा पहलवान' भोजपुरी की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में गिनी जाती है. 

Advertisement
X
Bhojpuri Film: फिल्म 'लोहा पहलवान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
Bhojpuri Film: फिल्म 'लोहा पहलवान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की अच्छा खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी फिल्मों को देखने को लिए लोग काफी उत्साहित रहते हैं. अब पावर स्टार पवन सिंह और पायस पंडित की ब्लॉक बस्टर फ़िल्म 'लोहा पहलवान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है. इसी महीने 22 मई को होने जा रहा है. पहली बार ये फिल्म टीवी पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'लोहा पहलवान' भोजपुरी की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में गिनी जाती है. 

इस फिल्‍म का प्रसारण 22 मई को दोपहर 01:00 बजे भोजपुरी चैनल फिलमची टीवी चैनल पर किया जाएगा. गौरतलब है कि इकबाल बक्श द्वारा निर्देशित फिल्म 'लोहा पहलवान' को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में पवन सिंह एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन उच्च तकनीकी के साथ हर एक पहलू पर बहुत ही बारीकी से ध्यान देकर किया गया है. 

इसके कुछ दृश्य बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' से मिलते जुलते हैं, जैसे कुश्ती अखाड़े का दृश्य दोनों फिल्मों में काफी सिमिलर है. जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक्त इस फिल्म को बॉक्‍स ऑफिस पर न सिर्फ बंपर ओपनिंग मिली थी, बल्कि इसके सभी शो हाउसफुल थे. लेकिन अब इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर हो रहा है, जिसकी जानकारी फिलमची के वाइस प्रेसिडेंट- स्ट्रैटेजी- तरुण तलरेजा ने दी.

Advertisement

'लोहा पहलवान' एक ऐसे पुलिस वाले की कहानी है, जो अपना कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी के साथ करता है. जनता की सुरक्षा के लिए दुश्मनों से लोहा लेता है. पब्लिक डिमांड पर हमने इस फिल्म का प्रसारण टेलीविजन पर करने का फैसला लिया. उम्मीद है दर्शकों का फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलेगा. कहानी प्रकाश जैश की है. म्यूजिक छोटे बाबा का है. फ़िल्म में पवन सिंह, पयास पंडित के साथ सुशील सिंह, देव सिंह, प्रकाश जैश, दीपक सिन्हा, पुष्पक चावला, ग्लोरी मोहन्ता, सीमा सिंह जैसे दिग्गज कलाकार हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement