scorecardresearch
 

Panchayat Season 4 Trailer: 'पॉलटेक्स' के खेल में मंजू-क्रांति देवी में हुई हाथापाई, बीच में फंस गए सचिव जी

'पंचायत' के सीजन 4 का ट्रेलर दिखाता है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनावी घमासान का मैदान बनने वाला है. मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं. रैली के गीत, बड़े-बड़े वादे और जबरदस्त प्रचार के साथ पूरा गांव जैसे किसी मेले में बदल गया है.

Advertisement
X
'पंचायत' सीजन 4 के ट्रेलर में सुनीता राजवार, नीना गुप्ता
'पंचायत' सीजन 4 के ट्रेलर में सुनीता राजवार, नीना गुप्ता

फैंस के फेवरेट शो 'पंचायत' के सीजन 4 का जबरदस्त और मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही फैंस को एक और तोहफा मिला है. ये सीरीज अब पहले से जल्दी यानी 24 जून से स्ट्रीम होगी. 'पंचायत' के नए सीजन में आपको फुलेरा गांव में राजनैतिक माहौल देखने को मिलेगा. मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी लड़ाई शुरू हो गई है. दोनों की जुबानी जंग बीच-बीच में हाथापाई पर भी आ जाती है. इन सबके बीच बेचारे सचिव जी फंसे हुए हैं.

Advertisement

रिलीज हुआ पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर

'पंचायत' के नए सीजन का ट्रेलर दिखाता है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनावी घमासान का मैदान बनने वाला है. मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं. रैली के गीत, बड़े-बड़े वादे और जबरदस्त प्रचार के साथ पूरा गांव जैसे किसी मेले में बदल गया है. दोनों टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ में जुटी हैं और इसी चक्कर में शुरू होता है असली खेल. यहां मंजू देवी और क्रांति देवी और उनकी टीमें एक-दूसरे के ऊपर तंज कस रही हैं, छुपे इशारों में सवाल उठा रही हैं और चुपचाप चालें चल रही हैं. गांव की गलियों में गूंजते देसी गानों और जोश से भरे नारों के बीच ये ट्रेलर वादा करता है एक फुल ऑन देसी झगड़े का, जिसमें होगा मजा, ड्रामा और वो सारा तड़का जो फुलेरा की राजनीति को दिलचस्प बनाता है.

Advertisement

मंजू देवी सोचकर बैठी हैं कि क्रांति देवी को चढ़ा 'नेताइन' बनने का भूत उतारकर छोड़ेंगी. तो वहीं क्रांति देवी को जिताने के लिए उनका पति बनराकस भी कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. फुलेरा गांव में बिकने वाले आलू तक को उसने खरीद लिया है. प्रधान जी और मंजू देवी, सचिव जी, प्रह्लाद चा और विकास के साथ मिलकर अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. लेकिन इन सभी की कोशिशों को नाकाम करने के लिए बनराकस, क्रांति देवी, बिनोद और भूतकुन भी खड़े हैं. इन सभी के ऊपर विधायक जी का हाथ है, जो किसी भी हालत में सचिव जी और बाकियों से बदला लेकर उनका पत्ता साफ करना चाहता है. विधायक ने ही 'पॉलटेक्स' का आइडिया निकाला है, जिसका खेल वो खेल रहा है. देखना होगा कि 'पंचायत' सीजन 4 की चुनावी जंग कौन जीतता है.

सीरीज पर सितारों ने की बात

'पंचायत' सीजन 4 के ट्रेलर रिलीज के मौके पर एक्टर्स ने भी इसे लेकर बात की. नीना गुप्ता ने अपने मंजू देवी के किरदार को लेकर कहा, 'मंजू देवी का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत संतोषजनक रहा है. खासकर इसलिए क्योंकि वो आज के समय की सबसे पसंदीदा और लोगों से जुड़ने वाली किरदारों में से एक बन चुकी है. हर सीजन के साथ उसे एक हिचकिचाती प्रधान से फुलेरा की आवाज बनते देखना बेहद रोमांचक रहा है. पंचायत हर नए चैप्टर में सिर्फ गांव की जिंदगी को ही नहीं, बल्कि हर किरदार की ग्रोथ को और गहराई से दिखाता है. सीजन 4 में कई अनपेक्षित मोड़ हैं, जो कहानी को और भी दिलचस्प बनाते हैं. ट्रेलर तो बस झलक है, असली मजा तो अब शुरू होगा और वह भी मस्ती, ताजगी और सरप्राइज से भरपूर.'

Advertisement

जितेंद्र कुमार, जिन्होंने सचिव जी का किरदार निभाया है, वो कहते हैं, 'पंचायत एक ऐसी कहानी है जो हर जगह, हर उम्र और हर तरह के दर्शकों को जोड़ती है. इसका ह्यूमर, सादगी और जमीन से जुड़े किरदारों ने इसे एक कल्चरल फेनॉमिना बना दिया है और हमें खुशी है कि हम इस सीरीज का एक और मजेदार सीजन ला रहे हैं. इस टीम के साथ काम करना हमेशा घर जैसा लगता है, यहां भरोसा है और कहानियों से प्यार है जो स्क्रीन पर भी नजर आता है. इस नए सीजन में फुलेरा से फिर ढेर सारी मस्ती, अपनापन और हलचल मिलने वाली है. ट्रेलर में जो मस्ती झलक रही है, उससे भी ज्यादा मजा आगे आने वाला है. और मैं इंतजार कर रहा हूं यह देखने के लिए कि लोग इसे कैसे पसंद करेंगे.'

ह्यूमर, इमोशन और नई टक्कर के साथ 'पंचायत' सीजन 4 फुलेरा की कहानी का एक और यादगार चैप्टर लेकर आ रहा है. शो में एक बार फिर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे. ये 24 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement