पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हुमैरा अली असगर की मौत की खबर ने हर किसी को शॉक में डाल दिया है. उनकी बॉडी अपने ही फ्लैट में पाई गई थीं. 32 साल की हुमैरा ने कुछ वक्त पहले ही अपने घरवालों से रिश्ते तोड़ लिए थे. ऐसे में फैमिली ने उनकी बॉडी को क्लेम करने से इनकार कर दिया है. उनके पिता-भाई ने साफ इनकार करते हुए कहा है कि वो एक्ट्रेस को नहीं जानते. ये देखते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोनिया हुसैन आगे आई हैं और हुमैरा को सुपुर्द-ए-खाक करने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा है कि बस एक दिन का इंतजार करें फिर मैं उनका जनाजा उठाऊंगी.
हुमैरा की मौत का सोनिया को लगा शॉक
सोनिया ने एक वीडियो जारी कर नाराजगी जताते हुए अपनी फीलिंग्स शेयर की. उन्होंने इच्छा जताई कि अगर कोई हुमैरा की बॉडी को क्लेम करने नहीं आता है तो प्लीज मुझे ये हक दिया जाए. वीडियो में सोनिया ने कहा कि- हुमैरा जो कि हमारी ही इंडस्ट्री से थीं, उनकी अफसोसनाक तरीके से मृत्यू हुई है. पता लगा है कि उनकी फैमिली उनकी बॉडी को एक्सेप्ट करने को तैयार नहीं है. और ना ही वो उसे देखने गए. मैं ये जानकर शॉक्ड हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस बात के ऊपर कैसे रिस्पॉन्ड करूं. मैंने इंस्टाग्राम पर ये खबर देखी, और जानना चाहती हूं कि आखिर क्या हो गया ऐसा?
हुमैरा के परिवार से पूछे सवाल
सोनिया ने आगे कहा कि आखिर परिवार में ऐसा क्या हो गया कि आप उन्हें दफनाने तक को तैयार नहीं हैं. मैं हुमैरा के मां-बाप से पूछना चाहती हूं. खुदा न करे कि अल्लाह किसी को बेऔलाद रखे, किसी को यतीम करे, या किसी के पीछे वारिस न हो. हर किसी को पूछने वाला होना चाहिए. किसी का परिवार न हो तो समझ आता है. मां-बाप के होते हुए एक डेड बॉडी रखी हुई है. जिसको दफनाया नहीं जा रहा. मेरी समझ से ये बाहर है.
हुमैरा को दफनाने की जताई इच्छा
सोनिया ने इस वीडियो को बनाने का मकसद साफ करते हुए कहा कि मैं किसी को लेक्चर नहीं देना चाहती. मैं बस ये कहना चाहती हूं कि अगर अगले एक दिन में कोई नहीं आता हुमैरा की बॉडी को एक्सेप्ट करने के लिए या उनकी फैमिली से कोई आने को तैयार नहीं है तो मुझे बतौर एक इंसान, बतौर एक मुसलमान, बतौर एक बहन ये जिम्मेदारी दी जाए. मुझे ये हक दिया जाए कि मैं उन्हें आखिरी सम्मान दे सकूं. मैं ये मानती हूं कि हम में से कोई भी उस जगह पर हो सकता है. तो मैं नहीं चाहूंगी कि वो लावारिस पड़े हों. हम पूरी दुनिया का ख्याल नहीं रख सकते लेकिन कम से कम अपने आसपास के लोगों से तो पूछ सकते हैं कि आपको कुछ चाहिए कि नहीं.
मालूम हो कि हुमैरा 32 साल की थीं. वो कराची में डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के एक अपार्टमेंट में रहती थीं. यहीं उनकी लाश बरामद हुई. जांच के बाद पता चला कि हुमैरा की मौत को दो हफ्ते हो चुके थे. उनकी लाश भी सड़ी-गली अवस्था में थी. हैरानी की बात ये रही कि उनकी मृत्यू हो चुकी है इसकी भनक किसी को नहीं लग पाई थी. खबर के मुताबिक वो दो साल से खाली थीं, उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं था.