scorecardresearch
 

'एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के ल‍िए लड़की ज‍िम्मेदार', PAK एक्टर की फिसली जुबान, हुआ ट्रोल

यासिर फेमस पाक एक्ट्रेस इकरा अजीज के पति हैं. वो खुद भी एक्टर होने के साथ-साथ स्क्रीन राइटर भी हैं. यासिर अक्सर गंभीर मुद्दों पर अपनी राय देते हैं, और यूजर्स की रडार पर आ जाते हैं. इस बार उनके महिलाओं पर दिए बयान ने तूल पकड़ लिया है.  

Advertisement
X
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में मर्द नहीं औरत की गलती होती है- यासिर हुसैन (Photo: Instagram @yasir.hussain131)
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में मर्द नहीं औरत की गलती होती है- यासिर हुसैन (Photo: Instagram @yasir.hussain131)

पाक एक्टर यासिर हुसैन अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर और दूसरी शादी को लेकर अपनी राय दी है. यासिर ने सारा दोष महिलाओं पर डालते हुए बताया कि इसमें मर्द की गलती नहीं होती. एक चैट शो में यासिर ने अपनी सोच जाहिर की और कहा कि महिलाओं की वजह से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होते हैं. क्योंकि वो अपनी जिंदगी में एक सेटल्ड आदमी चाहती हैं. 

महिलाओं की गलती से दूसरी शादी करता है आदमी, यासिर ने बताया कैसे?

यासिर फेमस पाक एक्ट्रेस इकरा अजीज के पति हैं. वो खुद भी एक्टर होने के साथ-साथ स्क्रीन राइटर भी हैं. यासिर अक्सर गंभीर मुद्दों पर अपनी राय देते हैं, और यूजर्स की रडार पर आ जाते हैं. इस बार उनके महिलाओं पर दिए बयान ने तूल पकड़ लिया है.  

यासिर ने कहा- मैंने एक लड़की से प्यार किया, उसी लड़की से शादी की. कैसे दूसरी के बारे में सोचूं और शादी करूं. ये सुनते ही एंकर ने तारीफ में कहा कि हर मर्द आप जैसा क्यों नहीं सोचता? तो यासिर ने अपनी बात को कंटीन्यू करते हुए कहा कि दूसरी शादी या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स में ज्यादातर गलत लड़की होती है. मर्द की इतनी गलती नहीं होती है. 

यासिर की बातें सुन होस्ट भी हैरान रह जाती हैं, वो पूछती हैं- कैसे? ये जरा आप हमें समझाएं. इसके बाद यासिर अपनी बात को समझाते हुए कहते हैं कि- एक औरत को पता है कि ये आदमी शादीशुदा है, आप कैसे उससे दोबारा शादी कर सकते हो. किसी औरत को नहीं पता कि मर्द शादीशुदा है- ऐसी पॉइंट वन परसेंट होती होंगी. मैं बहुत सारी महिलाओं को जानता हूं जिन्होंने दूसरी शादी की, पहले दिन से जानने के बावजूद कि वो शख्स शादीशुदा है.  

Advertisement

यासिर ने आगे कहा कि मैं कई सारी ऐसी महिलाओं को भी जानता हूं जो दूसरी शादी करने के बाद कहती हैं कि पहली को छोड़ दो. दरअसल महिलाओं को लड़का नहीं वो आदमी चाहिए जो पहले से सेटल्ड हो. वो देखती हैं कि शादीशुदा आदमी है घर भी चला रहा है, बच्चे भी संभाल रहा है. वो अच्छे स्कूल जा रहे हैं, गाड़ी भी है- इससे बेहतर कौन हो सकता है. 

यासिर ने ट्रोल्स को दिया न्योता, हुई किरकिरी

यासिर की इन बातों पर मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. जहां फैंस उनकी बातों को लॉजिकल बताते हुए सही ठहरा रहे हैं, वहीं कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि हर चीज का दोष औरत पर डालना ठीक नहीं. क्या आदमी को नहीं पता कि वो शादीशुदा है जो किसी और पर नजर डालता है. वहीं कई और ने लिखा- ये हमेशा ऐसी बातें क्यों करते हैं, जिससे उल्टा-सीधा सुनना पड़े. हालांकि कई ने सपोर्ट में लिखा कि यासिर साहब गलत नहीं कह रहे हैं. थोड़ा समझने की जरूरत है कि औरत ही औरत की दुश्मन होती है. 

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब यासिर ने किसी कंट्रोवर्सी को इनवाइट किया हो. हाल ही में उन्होंने भारतीय टीवी सीरियल्स को 'जहर' और 'घटिया' बताया था. यासिर का कहना था कि भारतीय टीवी शोज की क्वालिटी बहुत खराब है, इसलिए भारत के लोग पाकिस्तानी ड्रामे देखना पसंद करते हैं. 

Advertisement

इसके अलावा, उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को भी सिर्फ एक 'वीडियो गेम' जैसा बताया था, जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें भारी क्रिटीसिज्म का सामना भी करना पड़ा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement