सोमवार को फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि एक्ट्रेस की दूसरी शादी में भी दरार आ गई है. चर्चा है कि एक्ट्रेस नुसरत जहां की दूसरी शादी टूटने की कगार पर है. उनके पति यशदास गुप्ता ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. वहीं साजिद खान ने खुद को कैरेक्टरलेस बता दिया. साजिद खान ने कहा था- हम लोग करीब 1 साल तक साथ थे. वो एक अच्छी लड़की है. मैं पब्लिकली उनका नाम नहीं लेना चाहता. लेकिन दुनिया उनके बारे में जानती है. हमारी सगाई भी मीडिया ने कवर की थी.
शादी के 15 साल बाद गूंजी किलकारी, बेटे की मां बनी एक्ट्रेस, बोली- लगा था अब...
एक्ट्रेस सुलग्ना पाणिग्रही के घर खुशियों ने दस्तक दी है. उन्होंने अपनी जिंदगी में नए मेहमान का वेलकम किया है. सुलग्ना ने ये खुशखबरी इंस्टा पोस्ट के जरिए दी. एक्ट्रेस ने कॉमेडी वीडियो बनाकर बताया कि वो बेटे की मां बनी हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी ये मुराद शादी के 15 साल बाद पूरी हुई है. कपल का ये पहला बेबी है.
5 साल बाद टूट रही एक्ट्रेस की दूसरी शादी, EX के चक्कर में पड़ा पति, बनाई दूरी?
बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि एक्ट्रेस की दूसरी शादी में भी दरार आ गई है. नुसरत को उनके पति यश ने इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, एक्ट्रेस अभी भी पति को फॉलो कर रही हैं.
'मेरा कैरेक्टर ही ढीला था', साजिद खान ने माना, जब बोले-अब तक हो जातीं मेरी 350 शादियां
फेमस फिल्ममेकर साजिद खान एक समय पर एक्ट्रेस गौहर खान संग रिश्ते में थे. दोनों की सगाई भी हो गई थी. लेकिन अफसोस उनका रिश्ता लंबा चला नहीं. दूरदर्शन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में साजिद खान ने गौहर खान संग अपने रिश्ते पर बात की थी.
तब्बू संग इंटीमेट सीन्स करने पर ईशान खट्टर ने किया रिएक्ट, बोले- मैं नहीं घबराया...
एक्टर ईशान खट्टर इन दिनों हर तरफ से सुर्खियां बटोर रहे हैं. जहां एक तरफ उनकी सीरीज 'द रॉयल्स' नेटफ्लिक्स पर खूब वायरल हो रही है, वहीं उनकी फिल्म 'होमबाउंड' कान्स में धूम मचा चुकी है. ईशान पिछले काफी समय से बॉलीवुड में लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. एक्टर की लगभग सभी फिल्में ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं लेकिन उनकी एक सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' हर तरफ सुर्खियों में आई थी.
'एडल्ट फिल्म नहीं कर सकती', जिस्म मूवी करने से बिपाशा को किया था मना, बोलीं- सबने रोका
बॉलीवुड डीवा बिपाशा बसु ने जिस्म फिल्म कर खूब लाइमलाइट लूटी थी. ये उनके करियर की सबसे बोल्ड रोमांटिक फिल्म थी. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस को ये फिल्म करने से रोका गया था. उनके मैनेजर को भी लगा था बिपाशा का ये फिल्म करना सही नहीं है.
बहन की शादी से पहले हुई लाखों की चोरी, परेशान एक्ट्रेस, बोली- कोई सुनवाई नहीं हो रही
बिग बॉस 11 फेम बंदगी कालरा के घर चोरी हुई है, लाखों का नुकसान होने के बाद एक्ट्रेस परेशान हैं क्योंकि कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बंदगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस घटना के बारे में बताया, जिसे जान हर कोई शॉक्ड है. ये घटना तब हुई जब उनकी बहन की शादी नजदीक है.