Mahesh Babu new car: अब वक्त आ गया है जब हमें नेचर के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए. क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग के खतरे के बीच अब प्रकृति को लेकर लोगों की अवेयरनेस बढ़ रही है. सबसे ज्यादा प्रदूषण अगर आज भी किसी चीज से होता है तो वो ऑटोमोबाइल्स की वजह से होता है. इसके मद्देनजर अब एनवारनमेंट फ्रेंडली गाड़ियां आने लग गई हैं. इलेक्ट्रिक वेहिकल्स को लेकर लोगों की एक्सेप्टेंस बढ़नी शुरू हो गई. अब साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ही ले लीजिए. महेश बाबू ने नई इलेक्ट्रिक कार खरीदी है और फोटो भी शेयर की है.
गाड़ी के साथ महेश ने शेयर की फोटो
महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर फैंस संग ये खुशखबरी शेयर की और उन्होंने गाड़ी के साथ फोटो भी शेयर की है. एक्टर ने ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार ली है जिसकी कीमत 1.19 करोड़ रुपये है. कार बहुत मेहंगी है और शानदार भी है. महेश ने कलर में डार्क शेड चूज किया है. इसी के साथ कैप्शन में लिखा- साफ, हरा भरा और संरक्षित भविष्य मैं अपने घर लेकर आया हूं. #Audi Experience के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं.
उनकी फोटोज पर फैंस की बधाई आनी शुरू हो गई है. एक्टर इस दौरान ऑरेंज टीशर्ट और क्रीम पैंट में नजर आ रहे हैं. लोग इस कदम के लिए महेश की तारीफ कर रहे हैं. लोग उन्हें ऑडी एम्बास्डर भी कहने लग गए हैं. लोग उनकी फोटो पर हार्ट और फायर इमोजीस शेयर कर रहे हैं. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
KGF Chapter 2 Box office day 4: चार दिनों में कमाई 550 करोड़ के पार, RRR का तेजी से पीछा कर रही
अपकमिंग प्रोजेक्ट का है इंतजार
बता दें कि महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार हैं और लड़कियों के बीच उनकी खासी पॉपुलैरिटी है. महेश काफी समय से फिल्में कर रहे हैं और वे साउथ एक्टर कृष्णा के बेटे हैं. महेश बाबू ने साल 1983 में फिल्म पोराटम से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस मूवी में वे चाइल्ड एक्टर थे. इसके बाद कई सारी फिल्मों में वे चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आए. इसके बाद साल 1999 में फिल्म Raja Kumarudu में वे पहली दफा लीड रोल में नजर आए. एक्टर अब अपनी अपकमिंग मूवी Sarkaru Vaari Paata का इंतजार कर रहे हैं.