scorecardresearch
 

कुशा कपिला के तलाक का उड़ा मजाक, एक्ट्रेस बोलीं- दोस्ती पर भरोसा किया, कोई पैसा भी नहीं ल‍िया

कुशा ने कहा कि अगर वो एपिसोड लाइव न जाने देतीं तो उन्हें डरपोक और रोंदू कहा जाता और तरह-तरह की ट्रोलिंग होती. पिछले 6 महीनों में नेगोशिएशन के वक्त में उन्हें ये कहा गया था वो ऐसे जोक्स 'डिजर्व' करती हैं और एक तलाकशुदा महिला के तौर पर उन्हें समझना चाहिए था कि ऐसे जोक्स हो सकते हैं.

Advertisement
X
Kusha Kapila
Kusha Kapila

एक्टर और कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला हाल ही में काफी विवादों में नजर आईं. वजह ये थी कि वो यूट्यूब पर कॉमेडियन आशीष सोलंकी के 'Pretty Good Roast Show'में हिस्सा लगती नजर आईं. इस शो में समय रैना, आदित्य कुलश्रेष्ठ, श्रेया प्रियम रॉय और गुरलीन पन्नू जैसे कॉमेडियन्स कुशा को रोस्ट करते नजर आए. 

इस शो पर कुशा की लाइफ को लेकर कुछ ऐसे जोक्स हुए, जो लोगों को फनी कम शॉकिंग ज्यादा लगे. ऐसे कई जोक्स कुशा के तलाक को लेकर थे. कुशा ने 2017 में जोरावर सिंह अहलूवालिया से शादी की थी और इसके 6 साल बाद, पिछले साल अलग हो गईं. 

अब कुशा ने आशीष सोलंकी के शो पर हुए जोक्स को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है. कुशा ने बताया कि शो पर ऐसे जोक्स होने वाले हैं इसका उन्हें कोई आईडिया नहीं था और अगर वो एपिसोड के लाइव होने से पहले किसी चेंज की बात कहतीं तो उन्हें 'डरपोक' कहा जाता.

शो के लिए नहीं ली फीस 
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, कुशा ने अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि ये रोस्ट शो उन्होंने एक अच्छे दोस्त के लिए, 'गुड फेथ' में किया था. उन्होंने कहा, 'इसके लिए किसी को फीस नहीं दी गई (न कॉमेडियन्स और न मेहमान), इसलिए लोगों का ये तर्क निराधार है कि 'अपनी बेज्जती सुनने के लिए बड़े चेक मिले हैं.' 

Advertisement

कुशा को अपने ऊपर होने वाले जोक्स का कोई आईडिया नहीं था. उन्होंने कहा, 'शायद मुझे स्क्रिप्ट मांग लेनी चाहिए थी और बेहतर जानकारी लेनी चाहिए थी. लेकिन दोस्त शामिल थे, इसलिए मैंने ऐसा नहीं किय. नौसीखियों वाली गलती!' 

अमानवीय बर्ताव 
कुशा ने आगे कहा, 'कुछ कड़वे जोक्स मैंने लाइव ऑडियंस और टेक्नीशियन्स के सामने अच्छे से बर्दाश्त किए, लेकिन मैं इस बात से खुश नहीं थी कि इन्हें लाखों लोगों के सामने प्ले किया गया क्योंकि इनमें से कुछ जोक्स तो सीधा मेरे साथ अमानवीय बर्ताव जैसे थे. ये इतने क्रूर थे कि मैं शॉक हो गई.' 

कुशा ने बताया कि इस रोस्ट शो में पहला एपिसोड उन्हीं का था और ये जनवरी में शूट हुआ था. इसलिए बाद के एपिसोड में लोगों ने बाउंड्री ज्यादा मेन्टेन की, खासकर महिलाओं के साथ. 

डिवोर्स के साथ ये सब भी होना ही था 
कुशा ने कहा कि अगर वो अपना एपिसोड लाइव न जाने देतीं तो उन्हें डरपोक और रोंदू कहा जाता और तरह-तरह की ट्रोलिंग होती. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 6 महीनों में नेगोशिएशन के वक्त में उन्हें ये कहा गया था वो ऐसे जोक्स 'डिजर्व' करती हैं और एक तलाकशुदा महिला के तौर पर उन्हें समझना चाहिए था कि ऐसे जोक्स हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'शायद मुझे समझना चाहिए था और इस टॉपिक पर मेरी चुप्पी को मेर कमजोरी समझा जाए, लेकिन ये महिलाओं को विलेन बनाने वाली अंतहीन बहसों के ऊपर शांति चुनने वाली बात है.' 

Advertisement

कुशा ने कहा कि उन्होंने अबतक 3 रोस्ट शोज में हिस्सा लिया है और पहली दो बार उनका अनुभव अच्छा भी रहा. लेकिन अब जबतक उन्हें नहीं पता होगा कि शो में क्या होने वाला है, तबतक वो रोस्ट का हिस्सा नहीं बनेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि इस रोस्ट शो के लाइव ऑडियंस में बैठी महिलाओं ने, शूट के बाद उन्हें आकर कहा कि कुछ जोक्स उन्हें पसंद नहीं आए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement