scorecardresearch
 

Kichcha Sudeep बने अंग्रेजी में फिल्म डब करने वाले पहले कन्नड़ एक्टर, Vikrant Rona की डबिंग पूरी

किच्चा सुदीप का डबिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर अपने किरदार विक्रम रोणा में डूबे दिखे. सुपरस्टार को 1 से 3 की उलटी गिनती पर अंग्रेजी में फिल्म के लिए डबिंग करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को एक स्वैग के साथ समाप्त करते हुए वह कहते हैं, "खेल अब शुरू होता है".

Advertisement
X
किच्चा सुदीप
किच्चा सुदीप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' का इंतजार
  • किच्चा की फिल्म इंग्लिश में भी होगी रिलीज

साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) की 3डी फैंटेसी एक्शन एडवेंचर फिल्म 'Vikrant Rona' इस साल रिलीज होने वाली मचअवेटेड फिल्मों में से है. जब से निर्माताओं ने टीजर लॉन्च किया है, तब से दर्शकों  के बीच भारी उत्साह और उत्सुकता है. कन्नड़ फिल्म उद्योग में एक नया बेंचमार्क स्थापित करते हुए किच्चा पहले ऐसे सुपरस्टार बन गए हैं जिन्होंने अंग्रेजी में एक पूरी फिल्म के लिए डब किया है और वह है 'विक्रांत रोणा'.

फैंस के बीच वायरल किच्चा का डबिंग वीडियो

सुदीप का डबिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर अपने किरदार Vikrant Rona में डूबे दिखे. सुपरस्टार को 1 से 3 की उलटी गिनती पर अंग्रेजी में फिल्म के लिए डबिंग करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को एक स्वैग के साथ समाप्त करते हुए वह कहते हैं, "खेल अब शुरू होता है".

एक्शन ड्रामा 'पहलवान' की सफल पारी के बाद, जी स्टूडियोज ने किच्चा क्रिएशंस के साथ अपने अगले मेगा वेंचर, अखिल भारतीय फिल्म 'Vikrant Rona' की घोषणा पिछले साल की थी. जिसमें Kichcha Sudeep के साथ जैकलीन फर्नांडीस, निरुप भंडारी और नीता अशोक नजर आएंगे.

सामने आई Shahid Kapoor की बहन सना-मयंक की पहली वेडिंग फोटो, भाभी मीरा राजपूत ने दी बधाई
 

'विक्रांत रोणा' का टीजर हिट

कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार इस फिल्म का अब तक एक टीजर ही सामने आया है. जिसकी शुरुआत एक बच्चे के वॉयसओवर से होती है, ऐसे जैसे कोई सोते समय कहानी सुना रहा हो. फिर तुरंत ही दर्शकों को फैंटम की अंधेरी दुनिया में किच्चा के स्टाइल में ले जाया जाता है. टीजर को देखकर लगता है कि 'विक्रांत रोणा' बड़े पर्दे पर अनुभव की जाने वाली एक जबरदस्त फिल्म है.  फिल्म को 3डी प्रारूप में भी रिलीज किया जाएगा, ताकि नाटकीय रिलीज को बेहद शानदार बनाया जा सके.

Advertisement

 

करण जौहर के हीरो का रश्मि देसाई संग रहा अफेयर, सेट पर नखरों की चर्चा, कौन हैं Lakshya?
 

किच्चा सुदीप, जैकलीन फर्नांडीस, निरुप भंडारी और नीता अशोक अभिनीत 'विक्रांत रोणा' को जी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है. जबकि इसका निर्माण जैक मंजूनाथ ने अपने प्रोडक्शन शालिनी आर्ट्स के तहत किया है. जिसे अलंकार पांडियन द्वारा सह-निर्मित और अनूप भंडारी द्वारा निर्देशित किया गया है. 


 

Advertisement
Advertisement