भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार खेसारी लाल यादव का भी जवाब नहीं है. वो कब, किसे, कौन सा नया सरप्राइज दे दें. कुछ पता नहीं होता. खैर, बातों को ज्यादा ना घूमाते हुए आगे बढ़ते हैं. असल में खेसारी लाल यादव ने नेपाल की टैटू गर्ल सौम्या पोखरल (Soumya Pokhrel) संग एक जबरदस्त वीडियो बनाया है. ये वही सौम्या हैं जिन्होंने कुछ समय पहले खुद को खेसारी लाल का सबसे बड़ा फैन होने का दावा किया था. कुछ याद आया.
टैटू गर्ल के साथ सौम्या का वीडियो
पिछले महीने सौम्या ने खुद को खेसारी लाल का जबरा फैन बता कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. यही नहीं, सौम्या ने अपने हाथों में खेसारी लाल का टैटू भी बनाया हुआ है. अब एक बार फिर से सौम्या, खेसारी लाल संग लाइमलाइट लूटती दिख रही हैं. असल में खेसारी लाल और सौम्या का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
रिलीज हुआ Babu Ji Ke Pagdi गाना, बेटी की बिदाई पर पिता की बेबसी कर गई इमोशनल
वायरल वीडियो में सौम्या और खेसारी लाल ‘कजरा’ (Kajra) सॉन्ग जबरदस्त ठुमके लगाते दिख रहे हैं. इंस्टा रील में सौम्या हल्दी सेरेमनी के आउटफिट में दिख रही हैं. वहीं खेसारी लाल शर्ट-पैंट में नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल और सौम्या चंद सेकेंड के वीडियो में अपनी केमिस्ट्री से लोगों का मन भाते दिख रहे हैं. वीडियो देख कर लग ही नहीं रहा है कि सौम्या, खेसारी लाल के साथ पहली बार वीडियो बना रही हैं.
खेसारी लाल यादव और सौम्या पोखरेल का वीडियो एक्टर के फैन पेज पर शेयर किया गया है, जो देखते ही देखते काफी पॉपुलर भी हो गया. वहीं दोनों के फैंस को भी उनका ये अंदाज काफी पंसद आ रहा है. वैसे दोनों को साथ देख कर ये भी कयास लगाये जा रहे हैं कि खेसारी लाल, सौम्या जल्द ही किसी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा हो सकते हैं. अब ये बात कितनी सच होती है. जानने के लिये हमारे पास इंतजार करने के सिवा और कोई ऑप्शन नहीं है.