Bhojpuri Film: भोजपुरी की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली खेसारीलाल यादव (Khesari lal yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी भले अब कम नजर आती है, लेकिन इस स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उनकी फिल्म टीवी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.
खेसारी और काजल की इस फिल्म का नाम ‘बागी’ है, जिसका वर्ल्ड टेलीवीजन प्रीमियर 14 अगस्त 2021 को शाम साढ़े 6 बजे फिलमची टीवी पर होगा. जबकि इसी फिल्म का रीपीट टेलिकास्ट 15 अगस्त 2021 को प्रसारण दोपहर 3:30 बजे से किया जाएगा. फिल्म 'बागी' के निर्देशक शेखर शर्मा हैं. इस फिल्म का निर्माता जयंत घोष हैं.
यह खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के फैंस के लिए बेहद खुशी की बात है कि रील लाइफ में उनका जलवा कल शनिवार 14 अगस्त को टीवी पर देखने को मिलेगा. ऐसे में इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर दर्शकों में बेहद उत्साह है. इस फिल्म को समीक्षकों ने शानदार रेटिंग दी है.
इसको लेकर फिलमची चैनल के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी) तरुण तलरेजा ने कहा कि हम फिल्म को रिलीज करने को पूरी तरह से तैयार हैं. यह फिल्म दर्शकों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर फिलमची चैनल की ओर से शानदार उपहार है. जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का एक और गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने का नाम है 'गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा' (Ganpati Bappa Gajbe Raur Pappa). गाने को अब तक 31 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.