scorecardresearch
 

Sangharsh 2 poster out: खेसारी लाल यादव ने बनाई जबरदस्त बॉडी, हॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं लुक

नवरात्रि के मौके पर खेसारीलाल यादव ने फिल्म संघर्ष 2 का पोस्टर शेयर किया है. इसे देखकर आपको विश्वास नहीं होगा कि यह किसी भोजपुरी फिल्म की तस्वीर है. इस फोटो में खेसारीलाल एम जी ब्राउनी गन लेकर नजर आए हैं और इसमें उनका स्वैग किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. फैंस को खेसारी का लुक पसंद आया है.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव को अब तक फैंस ने एक से बढ़कर एक किरदार में देखा है, लेकिन अब उनका एक नया और अनोखा अवतार दिखने वाला है. इसमें वे बेहद खतरनाक अंदाज में नजर आने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं उनकी अपकमिंग फिल्म ‘संघर्ष 2’ की, जिसकी शूटिंग इन दिनों जोर शोर से चल रही है.

खेसारीलाल यादव ने दी फैंस को ट्रीट

नवरात्रि के मौके पर खेसारीलाल यादव ने इस फिल्म में अपने किरदार की एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर एक बार आपको विश्वास नहीं होगा कि यह किसी भोजपुरी फिल्म की तस्वीर है. इस फोटो में खेसारीलाल एम जी ब्राउनी गन लेकर नजर आए हैं और इसमें उनका स्वैग किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. अगर आपको याद हो, हॉलीवुड की फिल्म द लास्ट स्टेंड का पोस्टर, जिसमें अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ऐसे ही लुक में दिखे थे, ठीक उसी तरह खेसारीलाल यादव भी नजर आ रहे हैं.

इसमें दो राय नहीं है कि खेसारीलाल यादव को स्क्रीन पर खूब पसंद किया जाता है. हर वर्ग के दर्शक उनके फैन हैं, और यही वजह है कि वे आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में मार हैं. उनकी फिल्म संघर्ष जब आई थी, तब वह ब्लॉकबस्टर रही थी. अब उसका सीक्वल संघर्ष 2 लेकर निर्माता रतनाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल आ रहे हैं. फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग गोरखपुर में चल रही है.

Advertisement
खेसारी लाल यादव

बॉक्स ऑफिस पर बजेगा खेसारी का डंका

इस फिल्म में निर्माता-निर्देशक कई प्रयोग भी करते नजर आ रहे हैं. इसमें खेसारीलाल यादव का लुक भी एक है. उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस तो उनकी तुलना हॉलीवुड स्टार से भी कर रहे हैं. इसके बाद इतना तो तय माना जा रहा है कि खेसारीलाल यादव अपने नए लुक से एक बार भी भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं.

इस नए लुक को जारी करते हुए खेसारीलाल यादव ने लिख- ‘एक बार फिर संघर्ष की कहानी सुनाने आ रहे हैं. एक नए अंदाज में.‘ संघर्ष के सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव, लेखक वीरू ठाकुर, म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, प्रस्तुतकर्ता जितेंद्र गुलाटी,वर्ल्डवाइड चैनल, सिनेमाटोग्राफी आर आर प्रिंस और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

आपको कैसा लगा भोजपुरी सुपरस्टार का ये दमदार लुक?


 

Advertisement
Advertisement