फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव मुश्किल में पड़ते दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्टर के गले पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इसके अलावा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के ट्रेलर समेत अब तक कई गाने रिलीज हो चुके हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही अपना तगड़ा फैन बेस तैयार कर चुकी है.
Oppenheimer Budget: भारत की सबसे महंगी फिल्म से दोगुने खर्च में बनी ओपेनहाइमर, 'पठान' की कमाई से भी ज्यादा है बजट
भारत से लेकर विदेशों तक में डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' के चर्चे हो रहे हैं. दर्शकों का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि डायरेक्टर नोलन की इस फिल्म का बजट क्या है? नोलन ने इसपर उम्मीद से ज्यादा खर्च कर डाला है.
खेसारी लाल यादव पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! भोजपुरी स्टार के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट
अभी-अभी तो खेसारी की पवन सिंह से दोस्ती हुई थी, एक्टर की जिंदगी से मुश्किलें कम होने लगी थीं. लेकिन फिर एक विवाद ने उनका दामन थाम लिया है. हालांकि ये विवाद नया नहीं बल्कि 2019 का ही है. खेसारी उर्फ शत्रुघ्न कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
'द कश्मीर फाइल्स' अनरिपोर्टेड संग इन बड़ी फिल्म-सीरीज के टीजर-ट्रेलर हुए इस हफ्ते रिलीज
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ सिनेमा में आए दिन नए प्रोजेक्ट्स के ऐलान होते हैं. ऐसे में हर हफ्ते अलग-अलग फिल्मों और वेब सीरीज के टीजर ट्रेलर रिलीज होते दिख ही जाते हैं. ये हफ्ता भी मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए खास रहा. 'द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड' से लेकर 'द मार्वल्स' तक कई फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए.
RRKPK: करण जौहर की फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, बदले कई सीन्स, अपशब्दों के इस्तेमाल पर लगी रोक
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के ट्रेलर समेत अब तक कई गाने रिलीज हो चुके हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही अपना तगड़ा फैन बेस तैयार कर चुकी है. इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखकर इसका सर्टिफिकेशन जारी किया गया है. फिल्म में कई गालियों का भी इस्तेमाल किया गया है.
कंगुवा: अग्नि की कोख से जन्मा योद्धा बने सूर्या, पहली झलक देखकर ही दिल में मचेगी खलबली
साउथ के सबसे बड़े स्टार्स में से एक सूर्या अब पैन इंडिया धमाके के लिए तैयार हैं. 10 भाषाओं में आने वाली उनकी फिल्म 'कंगुवा' का पोस्टर कुछ समय पहले आया था. सिर्फ पोस्टर देखकर ही सिनेमा फैन्स एक्साइटेड थे. सूर्या के जन्मदिन पर दर्शकों को बड़ा तोहफा देते हुए मेकर्स ने 'कंगुवा' की एक झलक शेयर की है.