scorecardresearch
 

Khesari Lal Yadav-Aamrapali Dubey के लिए फैन्स की दीवानगी, 'आशिकी' के पोस्टर को किया गंगाजल से पवित्र

प्रदीप के. शर्मा की भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे और श्रुति राव एक साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से है. यह एक पारिवारिक फिल्म है.

Advertisement
X
आशिकी पोस्टर
आशिकी पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैन्स ने उतारी 'आशिकी' के पोस्टर की आरती
  • गंगाजल से किया पवित्र
  • 4 मार्च को फिल्म हो रही रिलीज

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, श्रुति राव की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस मौके का जश्न मनाते हुए फैन्स ने खेसारी लाल और आम्रपाली के पोस्टर को माल्यार्पण किया, गंगाजल का छिड़काव किया और चंदन लगाकर आरती की. दर्शकों ने कहा इस फिल्म को किसी की नजर न लगे, इस कारण आज हम लोगों ने मिलकर यह कार्य किया है, क्योंकि इस फिल्म को रिलीज होने से पहले कई लोगों ने रोकने व रिलीज नहीं होने देने का दावा किया था. फाइनली 4 मार्च से फिल्म 'आशिकी' बिहार, झारखंड, मुंबई, गुजरात सहित भारत के बहुत से सिनेमाहॉल में रिलीज हो रही है. सिर्फ यूपी और दिल्ली के सिनेमाघरों में चुनाव बाद 11 मार्च को रिलीज होगी. 

फैमिली फिल्म है 'आशिकी'
भोजपुरी सिनेमा के शोमैन प्रदीप के. शर्मा की भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे और श्रुति राव एक साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से है. यह एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दूबे की केमिस्ट्री भी काफी खास होने वाली है, जिसको लेकर उनके फैन्स को भी बहुत इंतजार है. साथ ही श्रुति राव भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.

बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म 'आशिकी' को बिहार, झारखंड और नेपाल में फिल्म वितरक कंपनी प्रांशुल मैजिक मोमेंट के प्रवीण कुमार कर रहे हैं. इस फिल्म को आरडीसी मीडिया और एनके म्यूजिक के दुर्गा राम चौधरी का विशेष सहयोग मिला है. फिल्म के निर्माता भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के. शर्मा हैं. को-प्रोड्यूसर अनिता शर्मा और पदम सिंह हैं.

Advertisement

खेसारी लाल यादव का गाना 'होली के कबूतर' वायरल, दिखी जीजा-साली की शरारत भरी मस्ती

फिल्म की स्टोरी खेसारी लाल यादव ने लिखी है. लेखक राकेश त्रिपाठी हैं. संगीतकार ओम झा और आर्या शर्मा का है. गीतकार स्व. श्याम देहाती और विजय चौहान हैं. सिनेमाटोग्राफर आर आर प्रिंस हैं. एक्शन मास्टर हीरा यादव और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं. फिल्म में मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दूबे, श्रुति राव, कुणाल सिंह, प्रकाश जैस, पदम सिंह, बीना पांडेय, पप्पू यादव, यादवेन्द्र यादव आदि हैं.

 

Advertisement
Advertisement