भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हिट मशीन के नाम से मशहूर एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव की नई भोजपुरी फिल्म के गाने काफी देखे और सुने जा रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'संईया अरब गइले ना' (Saiyan Arab Gaile Naa) का नया भोजपुरी गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस भोजपुरी गाने का टाइटल है 'पानी पीयबू' (Pani Piyabu). यह एक रोमांटिक भोजपुरी गाना है, जिसे एक्ट्रेस काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गया है. हालांकि, इस गाने के वीडियो में तस्वीरों का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है, इसके बावजूद लोगों को दोनों की कैमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है.
इस भोजपुरी गाने को हनी बी और खेसारी लाल यादव ने मिलकर गाया है. इसे अजीत हलचल ने लिखा है और ओम झा ने इसका संगीत दिया है. यू-ट्यूब पर इस गाने को दो दिन में 11 लाख बार देखा जा चुका है.
देखें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के गाने का ये वीडियो....
बता दें कि खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म संईया अरब गइले ना (Saiyan Arab Gaile Naa) के अन्य सभी गाने भी भोजपुरी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं. इस फिल्म के सभी गानों में खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है. उनके साथ काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) की जोड़ी धमाल मचा रही है.