scorecardresearch
 

बाहुबली लिखने वाले राइटर ने लिखी है कंगना की थलाइवी, ये होगा अगला प्रोजेक्ट

विजयेंद्र प्रसाद तेलुगू और हिंदी सिनेमा के लिए जाने जाते हैं. 1988 से वो फिल्में लिख रहे हैं और अब तक वो 25 से ज्यादा फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं और अधिकतर फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं.

Advertisement
X
के वी विजयेंद्र प्रसाद और कंगना रनौत
के वी विजयेंद्र प्रसाद और कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी चर्चा में बनी हुई है. 23 मार्च को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ और खूब तारीफ बटोर रहा है. इस फिल्म को विजय ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी फेमस स्क्रीनराइटर-डायरेक्टर के वी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है. के वी विजयेंद्र प्रसाद ने बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट फिल्में लिखी हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनकी फिल्मों पर...

विजयेंद्र की लिखी फिल्मों ने मचाया धमाल
विजयेंद्र प्रसाद तेलुगू और हिंदी सिनेमा के लिए जाने जाते हैं. 1988 से वो फिल्में लिख रहे हैं और अब तक वो 25 से ज्यादा फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं और अधिकतर फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. उनकी सबसे सक्सेसफुल फिल्म की बात करें तो बाहुबली: द बिगनिंग, बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन, बजरंगी भाईजान और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी इस लिस्ट में हैं.

इनके अलावा उन्होंने Janaki Ramudu, मगधीरा, Chatrapati, Samarasimha Reddy,Bobbili Simham, Sye, Jaguar जैसी फिल्में लिखी हैं. 

विजयेंद्र प्रसाद ने ये फिल्में की डायरेक्ट
2011 में उन्होंने तेलुगू फिल्म Rajanna डायरेक्ट की थी. इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का नंदी अवॉर्ड मिला था. विजयेंद्र ने Arthanghi, श्री कृष्णा और SriValli को डायरेक्ट किया है.

उन्होंने टीवी शोज भी लिखे हैं. स्टार प्लस का शो आरंभ: कहानी देवसेना की को विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखा था.

Advertisement

एस एस राजामौली के पिता हैं विजयेंद्र प्रसाद
पर्सनल लाइफ की बात करें तो विजयेंद्र प्रसाद फिल्ममेकर एस एस राजामौली के पिता हैं. म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी, एमएमश्रीलेखा और राइटर Sivasri Kanchi विजयेंद्र प्रसाद के रिश्तेदार हैं.

बता दें कि फिल्म बाहुबली के दोनों पार्ट को विजयेंद्र प्रसाद के बेटे एस एस राजामौली ने बनाया है और दोनों ही फिल्मों सुपर डूपर हिट रही हैं. विजयेंद्र का अगला प्रोजेक्ट RRR है. इसे भी एस एस राजा मौली ही बना रहे हैं. इस फिल्म में राम चरण, एन टी रामा राव जूनियर, आलिया भट्ट, अजय देवगन जैसे सितारे हैं.

 

Advertisement
Advertisement