बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. वे अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं. एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह होटल के रुम में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. सनी के इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस लाइक्स के जरिए फैंस का प्यार बटोर रही हैं.
होटल के रूम से शेयर किया वीडियो
सनी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "5 महीनों में पहली बार मैं अकेली हूं. ऐसा पहली बार हुआ है कि मैं 30 सेकेंड तक अपने बेड पर कूदती रह गई. मेरी खुशी का ठीकाना नहीं था." वीडियो में देखा जा सकता है सनी ने व्हाइट कलर का बाथ रोब कैरी किया हुआ है.
वीडियो में सनी मिरर सेल्फी लेते हुए फैंस से बात कर रही हैं और उन्हें बता रही हैं कि ऐसा काफी टाइम बाद हुआ है कि वे अकेली हैं. सनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से छा रहा है. सनी के इस वीडियो पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार बरसा रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक लाखों से ज्यादा व्यूज आ चुका है. कमेंट की बात करें तो जहां एक यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन बनाया तो वहीं दूसरे यूजर ने फायर इमोजी शेयर की.
सनी लियोनी वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी जल्द ही विक्रम भट्ट की एक्शन सीरीज 'अनामिका' में दिखाई देंगी. इसके अलावा सनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला', 'रंगीला' और 'वीरमादेवी' में नजर आएंगी. बता दें फिलहाल सनी टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 13 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. सनी ने इस शो को होस्ट करना सीजन 7 से शुरू किया था और अब भी कर रही हैं. शो में सनी की होस्टिंग लोगों को काफी लुभाती है.
और पढ़िए