scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live: मुंबई के लिए रवाना कंगना, रिया के सपोर्ट में बॉलीवुड

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 सितंबर 2020, 4:47 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया की गिरफ्तारी के बाद से बॉलीवुड का एक तबका उनके समर्थन में उतर आया है. दूसरी तरफ कंगना रनौत ने मुंबई के लिए अपना सफर शुरू कर दिया है. शिवसेना को सीधे चुनौती देने के बाद वे अब मुंबई की धरती पर कदम रखेंगी. जानिए बुधवार की एंटरटेनमेंट जगत की सारी बड़ी खबरें-

हाइलाइट्स

  • मुंबई के लिए कंगना रवाना
  • रिया के सपोर्ट में बॉलीवुड
  • सुशांत की बहन का बॉलीवुड पर निशाना
  • सुरेखा सीकरी की मदद करेंगे गजराज राव
4:47 PM (5 वर्ष पहले)

NCP का कंगना पर हमला, 'क्या चाहती हैं लोगों का मुंबई पुलिस से भरोसा उठ जाए'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कंगना रनौत के बयान पर एनसीपी ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. एनसीपी नेता मजीद मेमन ने कंगना पर कानून व्यवस्था को खराब करने का आरोप लगा दिया है. वो ट्वीट कर लिखते हैं- मुंबई पुलिस को बाबर की आर्मी कहना बहुत बड़ी बेज्जती है. वो क्या चाहती हैं कि लोगों का मुंबई पुलिस से भरोसा उठ जाए. क्या राज्य में कानून व्यवस्था एक चुनैती बन जाए.

4:47 PM (5 वर्ष पहले)

सुसाइड-मर्डर, आर्थिक तंगी और अब ड्रग्स, सुशांत केस में बदलते समीकरण

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब तीन महीने होने जा रहे है. एक्टर ने 14 जून को आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी. उस समय तो मुंबई पुलिस ने भी कुछ घंटों की जांच के बाद इसे सुसाइड का मामला बता दिया था. पोस्टमार्टम कर भी यही दिखाया गया कि एक्टर की मौत पर किसी भी तरह का सवाल खड़ा नहीं होता है. लेकिन अब जब तीन महीने होने को हैं, तब ऐसा लगता है कि ये केस पूरी तरह से बदल चुका है. अब ये सुशांत केस ना होकर एक ड्रग सिंडिकेट का मामला बन गया है.

4:47 PM (5 वर्ष पहले)

सुरेखा सीकरी की सेहत को लेकर चिंतित आयुष्मान,' मैं हमेशा आप के साथ'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आयुष्मान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुरेखा संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में आयुष्मान, सुरेखा की गोद में लेटे नजर आ रहे हैं. ये फिल्म बधाई हो का एक सीन है. उस फोटो के साथ आयुष्मान लिखते हैं- मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएंगी. मैं हमेशा आपके साथ हूं. अब आयुष्मान का ये इमोशनल मैसेज दिखा रहा है कि वे सुरेखा सीकरी के काफी करीब हैं और उनका बीमार होना एक्टर को भी परेशान कर रहा है.
 

4:47 PM (5 वर्ष पहले)

महिला आयोग का कंगना को सपोर्ट, 'घर तोड़ा गया जब वो मौजूद भी नहीं'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बीएमसी के इस एक्शन पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है. वे ट्वीट कर कंगना के सपोर्ट में लिखती हैं- आपने एक महिला का घर तब तोड़ा जब वे घर पर भी नहीं थीं. दो दिन पहले तक तो बीएमसी को ये पता भी नहीं था कि ये ऑफिस गैरकानूनी जगह पर है. दो घंटे तो आप इंतजार कर ही सकते थे. अब कंगना को महिला आयोग का समर्थन मिलना बड़ी बात है. महिला आयोग के समर्थन के बाद कई राजनेता बैकफुट पर आ सकते हैं.

Advertisement
4:46 PM (5 वर्ष पहले)

रिया को मिले बॉलीवुड समर्थन से बिफरे लोग,लगा दी सितारों की क्लास

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के उन तमाम सितारों ट्रोल किया जा रहा है जिन्होंने रिया के सपोर्ट में ट्वीट किया है. कोई तो उन सितारों को हिपोक्रेट बता रहा है तो कोई उन पर अपराधी को बचाने का आरोप लगा रहा है. एक यूजर ने तो बॉलीवुड सेलेब्स के ट्वीट को ही ट्विस्ट कर नया मतलब दे दिया है. यूजर लिखते हैं- गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट नीले होते हैं, आप एक अपराधी को बचा रहे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए. एक दूसरे यूजर ने एक उदाहरण के जरिए दिखाया है कि सुशांत की मौत के बाद कैसे बॉलीवुड का एक तबका शांत था, लेकिन रिया की गिरफ्तारी पर अब खुलकर बोल रहा है.

3:38 PM (5 वर्ष पहले)

जय ने किया माही के लिए पोस्ट

Posted by :- Monika Gupta

जय ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- हैप्पी 10th एनिवर्सरी माही. पत्नी को सुनना एक वेबसाइट के टर्म्स और कंडीशन पढ़ने जैसा है. आपको कुछ समझ नहीं आता लेकिन फिर भी आपको कहना पड़ता है- I Agree!!! 🤣🤣🤣🤣. इस खूबसूरत जर्नी के 10 साल और भगवान ने कितने खूबसूरत गिफ्ट हमें दिए. जब तारा मेरी बाहों में और माही तुम मेरे सामने होती हो तो जिंदगी बहुत खूबसूरत हो जाती है. लव यू माही. चलो इतनी अच्छी बातें कर ली अब बॉय्ज ट्रिप की परमिशन तो बनती है.

3:13 PM (5 वर्ष पहले)

क्या 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन होंगी कंगना?

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पर कंगना के समर्थन और विरोध में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं. इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि शायद कंगना को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जा सकता है. 

1:58 PM (5 वर्ष पहले)

नायरा और कार्तिक फिर बनेंगे मम्मी-पापा

Posted by :- Monika Gupta

ये रिश्ता क्या कहलाता है से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें दिखाया गया कि कार्तिक और नायरा दोबारा पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. बता दें कि अभी तक कार्तिक और नायरा के एक बेटा है और उसका नाम है कायरव. प्रोमो में दिखाया गया कि नायरा कुर्सी पर बैठी हुई हैं और कार्तिक उन्हें ब्लू और पिंक कलर के बैलून दिखा रहा है. ब्लू बैलून पर लिखा है- कार्निक और पिंक पर कायरा. इसके बाद अचानक से ही एक कॉल आती है. इसके बाद कार्तिक नायरा के बेबी बंप पर किस करते हुए कहता है- पापा को जाना होगा पर पापा जल्दी लौट आएंगे. 
 

1:57 PM (5 वर्ष पहले)

एक बार फिर कसौटी जिंदगी की में नजर आएंगे साहिल आनंद! 

Posted by :- Monika Gupta

खबरें हैं कि 3 अक्टूबर को कसौटी जिंदगी की का लास्ट एपिसोड शूट किया जाएगा. इसलिए साहिल आनंद शो की शूटिंग के लिए अपने होमटाउन चंडीगढ़ से मुंबई आएंगे. मेकर्स सबकुछ हैप्पी नोट पर एंड करना चाहते हैं. और मेकर्स फैंस को वो देना चाहते हैं, जिसे वो एंजॉय करें. और वो है कास्ट के बीच की केमिस्ट्री.जिस तरह से शो का एंड होगा उसे देख फैंस काफी खुश होंगे. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखकर मेकर्स ने साहिल को शो में वापसी के लिए अप्रोच किया है. जिस पर साहिल ने हां कर दी है.
 

Advertisement
11:32 AM (5 वर्ष पहले)

रिया संग काम करना चाहते हैं निखिल द्विवेदी

Posted by :- Hansa Koranga

डायरेक्टर निखिल द्विवेदी ने रिया के साथ काम करने की इच्छा जताई है. निखिल ने ट्वीट कर लिखा- रिया, मैं तुम्हें नहीं जानता. मुझे नहीं पता तुम किस तरह की इंसान हो. शायद तुम उतनी बुरी हो जितना तुम्हें दिखाया जा रहा है. शायद नहीं हो. मैं जो जानता हूं वो ये कि तुम्हारे लिए जो भी चल रहा वो अनफेयर है, गैरकानूनी है. ऐसा नहीं जैसा कि एक सभ्य देश बिहेव करता है. जब ये सब खत्म हो जाएगा हम तुम्हारे साथ काम करना चाहेंगे.

11:30 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना ने अपने ऑफिस को बताया राम मंदिर

Posted by :- Hansa Koranga

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा- मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏

10:47 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना पर फूटा नगमा का गुस्सा, 'महाराष्ट्र का नाम बदनाम कर रहीं'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक बार फिर नगमा ने कंगना को लेकर तल्ख तेवर दिखाए हैं. एक्ट्रेस ने कंगना पर महाराष्ट्र का नाम बदमान करने का आरोप लगा दिया है. नगमा ट्वीट कर लिखती हैं- कंगना महाराष्ट्र का नाम बदनाम कर रही हैं. वे पूरी दुनिया में मुंबई की छवि धूमिल कर रही हैं. वे बॉलीवुड को भी खराब छवि में दिखा रही हैं. पहले वो नेपोटिज्म पर बोलती थीं, फिर इनसाइडर बनाम आउटसाइडर और अब मुबंई को पीओके बता दिया. ये सहन नहीं किया जाएगा.

9:55 AM (5 वर्ष पहले)

सुशांत केस पर रवीना, 'मैं किसी पर आरोप नहीं लगाऊंगी, सत्य का साथ दूंगी'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रवीना टंडन ने इस मामले में किसी पर भी आरोप लगाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे किसी भी पीआर कैंपेन का हिस्सा नहीं है और कानून में विश्वास रखती हैं. वे लिखती हैं- मैं इस बात से दुखी हूं जो हुआ है. मैं इस बात से दुखी हूं जो हो रहा है. मैं मानती हूं कि कानून अपना काम करेगा. मुझे उम्मीद है कि न्याय होकर रहेगा. मैं सच्चाई के साथ खड़ी रहूंगी. मैं पॉलिटिकल साइड लेने से परहेज करूंगी. मैं किसी पीआर कैंपेन का हिस्सा नहीं हूं. 

9:55 AM (5 वर्ष पहले)

अस्पताल मे भर्ती सुरेखा सीकरी की मदद करेंगे गजराज राव

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान गजराव ने सीकरी की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है. वे कहते हैं- बधाई हो के डायरेक्टर अमित शर्मा और मैं सुरेखा जी के सेक्रेट्री विवेक के टच में हैं. हमने कहां है कि जो भी मदद हो सकेगी वो की जाएगी. वहीं डायरेक्टर अमित ने भी इस बात का जिक्र किया है. उनके मुताबिक इस समय वे गोवा में हैं, लेकिन सुरेखा के परिवार के साथ उनका लगातार संपर्क है. 

Advertisement
9:49 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना ने किए भगवान के दर्शन

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई के लिए अपने घर से निकल चुकी हैं. बुधवार सुबह तकरीबन 7 बजे कंगना अपने मंडी के पैतृक घर से चंडीगढ़ के लिए निकलीं. रास्ते में उन्होंने भगवान के दर्शन भी किए. वो एक मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए रुकीं. इस दौरान उनकी बहन रंगोली चंदेल भी उनके साथ नजर आईं.

8:40 AM (5 वर्ष पहले)

नोरा बनेंगी इंडियाज बेस्ट डांसर की स्पेशल गेस्ट जज

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के कुछ समय पहले ही कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आईं. इसी के बाद खबरें थी कि इंडियाज बेस्ट डांसर, जिसमें मलाइका जज हैं, उसे कुछ समय के लिए पोस्टपोन किया जाएगा. प्रोड्यूसर ने ये भी साफ किया कि वो मलाइका को रिप्लेस नहीं करेंगे. अब खबरें हैं कि जब तक मलाइका क्वारनटीन हैं तब तक नोरा फतेही उनकी जगह लेंगी. 

8:34 AM (5 वर्ष पहले)

रिया की गिरफ्तारी के खिलाफ बॉलीवुड में आक्रोश

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अनुराग कश्यप, सोनम कपूर, विद्या बालन, फरहान अख्तर, अमृता अरोड़ा, दिया मिर्जा, शिबानी दांडेकर, अंगद बेदी, राधिका मदन, श्वेता बच्चन जैसे तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इस कोट के जरिए एक्ट्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की. इस समय सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की तरफ से #justiceforrhea और #SmashPatriarchy ट्रेंड कर रहा है.

8:33 AM (5 वर्ष पहले)

आज मुंबई पहुंचेंगी कंगना

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस कंगना रनौत का आज यानी 9 सितंबर को मुंबई पहुंचना है. इसके लिए वो मंडी में अपने पैतृक घर से रवाना हो गई हैं. वो चंडीगढ़ से मुंबई के लिए फ्लाइट लेंगी. बता दें कि हिमाचल के मंडी में कंगना का पैतृक घर है.
 

Advertisement
Advertisement