scorecardresearch
 

कर्नाटक में रुकी 'ठग लाइफ' की रिलीज, कमल हासन पहुंचे कोर्ट, कन्नड़ भाषा पर दिया था विवादित बयान

तमिल सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों विवादों में चल रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले कन्नड़ भाषा पर एक विवादित बयान दिया था जिससे कर्नाटक के कई लोग नाराज हो गए थे. उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' पर कर्नाटक में रोक लग गई जिसके लिए उन्होंने अब हाई कोर्ट में अपील की है.

Advertisement
X
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ'
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ'

तमिल सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं. कुछ समय पहले उन्होंने कन्नड़ भाषा से जुड़ा विवादित बयान दिया था. जिसके बाद कई कर्नाटक के कई बड़े नेता और मुख्यमंत्री भी उनसे खफा हो गए थे. कई लोगों ने उनकी आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' पर कर्नाटक में रोक लगाने की बात कही. अब कमल हासन ने इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

हाई कोर्ट पहुंचे कमल हासन

कमल हासन ने कर्नाटक हाई कोर्ट में एक अपील दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कोर्ट से राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज और स्क्रीनिंग में बाधा न डालने का ऑर्डर देने की अपील की है. साथ ही उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए प्रदेश में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का ऑर्डर भी मांगा है. एक्टर की अपील में कोर्ट से इस संबंध में पुलिस कमिश्नर और शहर पुलिस आयुक्त को ऑर्डर जारी करने का आग्रह भी किया गया है.

कमल हासन ने ये अपील अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल' के सीईओ संग दर्ज कराई है. पिछले काफी समय से कर्नाटक में उनकी फिल्म पर रोक लगाने की मांग चल रही थी. 'कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स' ने ये बात भी साफ कर दी थी कि जब तक कमल हासन कर्नाटक के लोगों से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक वो उनकी फिल्म को प्रदेश में रिलीज होने नहीं देंगे. अब एक्टर की अपील का कोर्ट क्या जवाब देगी, ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement

क्या है कमल हासन का मामला?

कुछ समय पहले कमल हासन ने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' को चेन्नई में प्रमोट करने के दौरान कहा था कि 'कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है.' इस बयान के बाद कर्नाटक में विवाद खड़ा हो गया. कर्नाटक में शामिल सभी कन्नड़ संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किए. इन संगठनों ने कमल हासन से कन्नड़ भाषी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगने की मांग की थी.

हालांकि कमल हासन ने माफी मांगने से इनकार किया. उन्होंने एक बयान जारी करके कहा, 'ये लोकतंत्र है. मैं कानून और न्याय में विश्वास करता हूं. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के लिए मेरा प्यार सच्चा है. किसी को भी इसपर संदेह नहीं होगा, बजाय उन लोगों के जिनका कोई एजेंडा है. मुझे पहले भी धमकियां दी गई हैं और अगर मैं गलत हूं, तो मैं माफी मांगूंगा. अगर मैं गलत नहीं हूं, तो कोई माफी नहीं मांगूंगा.' 

बात करें फिल्म 'ठग लाइफ' की, तो करीब 38 सालों के बाद कमल हासन लेजेंडरी फिल्ममेकर मणि रत्नम के साथ वापस आए हैं. उनकी फिल्म में साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. वहीं बॉलीवुड से एक्टर अली फजल, पंकज त्रिपाठी और रोहित सराफ भी इस फिल्म में काम करते दिखाई देंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement