
Kajal Aggarwal latest photo: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. काजल इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) फेज को लेकर पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वे बेबी बंप (Babybump) भी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. हाल ही में काजल अग्रवाल ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वे पिंक कलर के आउटफिट में हैं और उनके फोटोशूट की ये फोटो खूब वायरल भी हो रही है.
काजल ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
तस्वीर की बात करें तो इसमें काजल पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस में हैं. फोटो में उन्होंने अपनी आंखें बंद की हुई हैं और वे अपनी प्रेग्नेंसी के खूबसूरत एहसास को महसूस करती नजर आ रही हैं. फोटो का बैकग्राउंड डार्क नजर आ रहा है. काजल की इस फोटो को कुछ घंटों के अंदर ही 6 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. राशी खन्ना समेत कई सेलेब्स ने उनकी फोटो पर रिएक्ट किया है. फैंस हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं और ढेर सारी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.

फोटो के साथ सिंघम एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- आइये इसे फेस करते हैं. मदरहुड के लिए प्रिपेयर करना खूबसूरत एहसास हो सकता है लेकिन साथ में ये एक हलचल से भरा भी है. एक मोमेंट में ऐसा आपको लगेगा कि सब कुछ नियंत्रण में है लेकिन अगले ही पल आप चिंतित महसूस कर सकते हैं. आपको सोच-सोचकर रात में नींद ना आए. मगर इस आनंद, खुशी, दुख, भय और मायूसी के भावों से गुजरकर हो सकता है आपको पता ही ना चले कि ये पल कब आपके जीवन की सुनहरी यादों का हिस्सा बन जाएं. आपके जीवन की एक यूनिक स्टोरी बन जाए.
Sonam Kapoor-Anand Ahuja के दिल्ली वाले घर में हुई चोरी, करोड़ों की जूलरी और कैश गायब
2020 में हुई थी काजल की शादी
काजल अग्रवाल ने साल 2020 में बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की थी. दोनों की शादी के दौरान की फोटोज खूब वायरल भी हुई थीं. 30 अक्टूबर, 2020 को काजल और गौतम ने सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी मुंबई में उनके खास मेहमानों की उपस्थिति में हुई थी. शादी के दौरान कोरोना वायरस का खौफ था इस वजह से इसमें ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो सके थे. रिपोर्ट्स की मानें तो काजल अग्रवाल साल 2022 जून के बाद मां बन सकती हैं.