scorecardresearch
 

Film Wrap: रोल के बहाने जॉनी लीवर की बेटी से हुई थी भद्दी डिमांड, धूम 4 से धमाल मचाएंगे रणबीर कपूर

जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है. हालांकि बावजूद इसके वो भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. वहीं YRF की प्लानिंग है कि वो धूम 4 की शूटिंग अप्रैल 2026 से शुरू करें. पढ़े एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...

Advertisement
X
फिल्म रैप: जेमी लीवर, रणबीर कपूर
फिल्म रैप: जेमी लीवर, रणबीर कपूर

जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है. हालांकि बावजूद इसके वो भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. जेमी ने पहली बार इसका जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्हें इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के बहाने बहलाने की कोशिश की गई थी. वहीं YRF की प्लानिंग है कि वो धूम 4 की शूटिंग अप्रैल 2026 से शुरू करें, जिसमें लीड रोल में रणबीर कपूर होंगे. इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए अयान मुखर्जी नाम सामने आ रहा है. जैसे ही उनकी फिल्म वॉर 2 रिलीज होगी, वो धूम 4 की तैयारी में पूरी तरह जुट जाएंगे. पढ़े एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...

रोमांस में डूबे कार्तिक-अनन्या, 'तू मेरी मैं तेरा...' फिल्म का फर्स्ट लुक जारी, इस दिन होगी रिलीज

फिल्म 'भूल भुलैया 3' से बॉलीवुड में तहलका मचाने के बाद अब कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के साथ आने वाले हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी होगी. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो गया है, अब फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इसकी रिलीज डेट भी फाइनल कर दी है. ये फिल्म 13 फरवरी 2026 (वैलेंटाइन डे वीकेंड) को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

'कपड़े उतार सकती हो...', ऑडिशन के बहाने जेमी लीवर से हुई थी डिमांड, पहली बार किया खुलासा

जेमी बोलीं- मेरे पापा इतने साल से इस इंडस्ट्री में हैं तो किसी की हिम्मत होगी नहीं मुझसे ऐसा कहने की लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई लड़की इससे बच पाती है. कोशिश तो होती है. मेरे पास भी एक बार एक को-ऑर्डिनेटर का व्हाट्सएप मैसेज आया था जिसमें लिखा था कि एक इंटरनेशनल फिल्म है जिसके लिए आपको ऑडिशन करना है. 

Advertisement

Dhoom 4 Update: 'धूम' मचाने को तैयार रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी करेंगे डायरेक्ट! जानें डिटेल्स

इतने सालों में, आदित्य चोपड़ा ने धूम को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बना दिया है. ये धूम (2004), धूम 2 (2006) और धूम 3 (2013) के साथ लगातार मजबूत होती गई. पिछले 12 सालों से धूम 4 की वापसी को लेकर कई खबरें सामने आई हैं. लेकिन पता चला है कि अब 2026 में, आदित्य चोपड़ा धूम 4 की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

हाथ पर टैटू-मस्कुलर बॉडी, शाहरुख खान के नए लुक पर फिदा फैंस, बोले- King

जवान और पठान की भारी सफलता के बाद फैंस अब सुपरस्टार शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर शाहरुख खान एक नए लुक में नजर आए. जिसमें उनका लुक देख फैंस हैरान रह गए.

बिन शादी मां बनी थी एक्ट्रेस, दूसरी प्रेग्नेंसी में कैसा है हाल? फैंस के सवालों का दिया जवाब

इलियाना डिक्रूज शोबिज से दूर बेटे और पति संग अपनी जिंदगी बिता रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Q\A सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के कई अहम सवालों के जवाब दिए. एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी अपडेट दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement