scorecardresearch
 

जूनियर एनटीआर और सुकुमार साथ में कर सकते हैं फिल्म? ऐसी हैं अटकलें

जूनियर एनटीआर और सुकुमार ने साल 2016 में फिल्म 'Nannaku Prematho' में साथ काम किया था. फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा रकुल प्रीत सिंह, जगपति बाबू और राजेंद्र प्रसाद जैसे स्टार भी थे. अब फिर से दोनों को एक साथ देख ऐसा कयास लगया जा रहा है कि दोनों बहुत जल्द किसी फिल्म में साथ काम कर सकते हैं.

Advertisement
X
जूनियर एनटीआर और सुकुमार
जूनियर एनटीआर और सुकुमार

साउथ स्टार जूनियर एनटीआर बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वो विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं, इन दिनों एक्टर फिल्म मेकर सुकुमार के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी चर्चाओं में हैं.

हाल ही में दोनों को एक साथ देखा गया. उनकी इस तस्वीर को सुकुमार की पत्नी थबिथा सुकुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी दिया था, 'Tarak ki prematho'. बता दें कि जूनियर एनटीआर फिल्म मेकर सुकुमार की फिल्म 'Nannaku Prematho' में नजर आ चुके हैं.

क्या जूनियर एनटीआर और सुकुमार फिर साथ करेंगे काम?

उनके इस पोस्ट को जूनियर एनटीआर ने रिपोस्ट करते हुए लिखा, 'सुकमार एक इमोशन है जो हमेशा मेरे साथ रहते हैं'. तस्वीर में दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. उनका ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उन्हें साथ देखकर ऐसा कयास लगया  जा रहा है कि दोनों बहुत जल्द किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर सकते हैं.

जूनियर एनटीआर और सुकुमार ने साल 2016 में फिल्म 'Nannaku Prematho' में साथ काम किया था. फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा रकुल प्रीत सिंह, जगपति बाबू और राजेंद्र प्रसाद जैसे स्टार भी थे.

Advertisement

जूनियर एनटीआर इस प्रोजेक्ट पर कर रहे हैं काम

इस वक्त सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वो फिल्म 'वॉर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इसके साथ ही वो प्रशांत नील के साथ एक्शन ड्रामा फिल्म 'ड्रैगन' में भी काम कर रहे हैं.

पुष्पा 2 की सफलता का एंजॉय कर रहे हैं सुकुमार

वहीं, दूसरी और फिल्म मेकर सुकुमार 'पुष्पा 2' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल -पार्ट 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement