सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल की मौत हो गई है. ये दिल तोड़ने वाली खबर उनके परिवार ने ही फैंस को दी है. मीशा ने अपने 25वें जन्मदिन से दो दिन पहले दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बात का ऐलान खुद उनके परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए किया है. मीशा के यूं अचानक दुनिया छोड़ जाने से फैंस हैरान हैं. सभी के लिए भी इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है.
नहीं रहीं मीशा अग्रवाल
मीशा अग्रवाल के सोशल मीडिया हैंडल से उनके परिवार ने उनके मौत की खबर शेयर की. परिवार ने लिखा, 'भारी मन के साथ हमें आपको दिल तोड़ने वाली खबर देनी पड़ रही हैं मीशा अग्रवाल अब इस दुनिया में नहीं हैं. जो प्यार और सपोर्ट आपने उसे और उसके काम के लिए दिखाया उसका शुक्रिया. हम अभी भी इस बड़े नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. कृपा करके उसे अपनी दुआओं में रखें और मन में उसका ख्याल रखें.'
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, 'हमारे नुकसान की कल्पना भी नहीं की जा सकती. हमारे पास शब्द नहीं हैं. ख्याल रखें.' इस पोस्ट के बाद मीशा की बहन मुक्ता अग्रवाल ने कहा, 'प्लीज पैनिक मत कीजिए. आपको ये जानने का हक है इसीलिए हम ये अपडेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं. हम अभी इस पोजीशन में नहीं है कि बता पाएं कि क्या और कैसे हुआ. प्लीज अपना ध्यान रखें.'
अपने चुलबुले अंदाज, क्रिएटिव और रिलेटेबल कंटेंट और बोलने के तरीके के लिए मीशा अग्रवाल को जाना जाता था. उनका ऑडियंस के साथ गहरा कनेक्शन था. इसी के चलते उन्होंने बढ़िया फैन फॉलोइंग बना ली थी. मीशा के अचानक दुनिया छोड़ देने से फैंस शॉक हो गए हैं. तो वहीं उनके दोस्त और साथी इंफ्लुएंसर दुख जता रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'विश्वास नहीं हो रहा है. मीशा इतनी टैलेंटेड और मेहनती थीं. मैं सोच भी नहीं सकता कि उनके परिवार पर क्या गुजर रही होगी. भगवान उन्हें शक्ति दे.' दूसरे ने लिखा, 'ये दिल तोड़ने वाली खबर है. काश तुम्हें पता होता कि सब तुमसे कितना प्यार करते हैं मीशा.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं सही में उम्मीद करती हूं कि ये मजाक हो. वो बहुत टैलेंटेड और सुंदर लड़की थी. उसके जाने के दुख की कल्पना भी नहीं की जा सकती. उनके परिवार को मेरी दुआएं.' अगर मीशा अग्रवाल जिंदा होतीं तो आज अपना 25वां जन्मदिन मनातीं.