scorecardresearch
 

इंडिया टुडे ग्रुप ने WAVES 2025 में मचाया धमाल, AI से लेकर एनिमेशन तक में गाड़े झंडे

WAVES 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर दिया था कि भारत कंटेंट क्रिएशन के मामले में ग्लोबल हब बनने का दम रखता है. द क्रिएशन इन इंडिया चैलेंज अवॉर्ड्स में 60 देशों से लगभग 100,000 लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें 750 लोग फाइनलिस्ट बने और 150 से ज्यादा लोगों ने जीत हासिल की.

Advertisement
X
वेव्स 2025 में छाया इंडिया टुडे ग्रुप
वेव्स 2025 में छाया इंडिया टुडे ग्रुप

द क्रिएटिव अवॉर्ड्स सीजन 1 का समापन ग्रैंड सेरेमनी के साथ हुआ. 2 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 का आयोजन किया गया था. इस सेरेमनी में भारत के एक क्रिएटिव पावरहाउस के तौर पर दुनियाभर में उभरने को सेलिब्रेट किया गया. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इस इवेंट में एनिमेशन, गेमिंग, फिल्ममेकिंग, एआई, म्यूजिक और डिजिटल आर्ट समेत 32 कैटेगरी में टैलेंट को सराहा गया.

WAVES 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर दिया था कि भारत कंटेंट क्रिएशन के मामले में ग्लोबल हब बनने का दम रखता है. उन्होंने दुनियाभर के क्रिएटर्स को 'क्रिएट इन इंडिया, क्रिएट फॉर द वर्ल्ड' का नारा दिया था. इसमें उन्होंने भारत की बढ़िया कहानी कहने की विरासत और कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर के समावेश को ऑरेंज इकॉनोमी के स्तंभ बताया. उन्होंने क्रिएट इन इंडिया चैलेंज की तारीफ करते हुए इसे मीडिया और मनोरंजन के लिहाज से ग्लोबल स्तर पर भारत की पोजीशन पक्की करने वाला बताया.

क्रिएटर्स अवॉर्ड्स में दिखा टैलेंट का जलवा 

द क्रिएशन इन इंडिया चैलेंज अवॉर्ड्स में 60 देशों से लगभग 100,000 लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें 750 लोग फाइनलिस्ट बने और 150 से ज्यादा लोगों ने जीत हासिल की. इंडिया टुडे ग्रुप इस समारोह का होस्ट था, ऐसे में उनकी तरफ से विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस समारोह में कई जानी-मानी हस्तियां जैसे यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, स्टेट मिनिस्टर एल मुरुगन, सेक्रेटरी संजय जाजू, इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी, एक्टर आमिर खान, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, नागार्जुन अक्किनेनी और प्रसून जोशी शामिल हुईं.

Advertisement

समारोह के चीफ गेस्ट रहे यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने विजेताओं को बधाई दी. वहीं समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'ऐन सेक्रेटरी जाजू जी, मंत्री वैष्णव जी को बधाई देता हूं. और मुझे विश्वास है कि जो क्रिएटिविटी हम आज देख रहे हैं वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भारत को क्रिएटर्स इकॉनोमी इकोसिस्टम में आगे रखने के सपने को पूरा कर रहा है.'

स्टेट मिनिस्टर एल मुरुगन ने यंग विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, 'आप अपनी क्रिएटिविटी को तकनीक से जोड़ रहे हैं. और हम सब आपके यंग दिमाग के चलते सफल हो पाए हैं. शुक्रिया.' मुरुगन ने इस समारोह में महिला क्रिएटर्स के भाग लेने की भी तारीफ की. एक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान ने कहा, 'संजय जी को बधाई. ये यंग लोगों के लिए बढ़िया मौका था. हमारा देश बहुत बड़ा है और इसमें हर तरफ ढेरों टैलेंटेड लोग हैं. मुझे हमेशा से लगता था कि वेव्स उन्हें अपना काम दिखाने का मौका देगा और मैं इसके नतीजे से खुश हूं.'

वेव्स 2025

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने सरकार के इस कदम की सराहना की. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात पर यकीन करता हूं कि ये वेव जल्द क्रिएटिविटी की सुनामी बन जाएगी. और मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हम यंग लोगों का सम्मान अवॉर्ड्स के जरिए कर रहे हैं.'

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप, WAVES 2025 का ऑफिशियल एआई पार्टनर था. ऐसे में वेव्स क्रिएटर अवॉर्ड - क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सेरेमनी और रेड कारपेट में इसने बड़ी भूमिका निभाई. WAVES 2025 को ट्रिब्यूट देते हुए इंडिया टुडे ग्रुप ने एक स्पेशल एआई से बना वेव्स एंथम इंडिया टुडे के एआई पॉप स्टार - DRIP की मदद से तैयार किया था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वेव्स एंथम को लॉन्च किया था, जो पूरी तरह से एआई से बना है. इसकी कॉम्पोजिशन से लेकर लीरिक्स, विजुअल स्टोरीटेलिंग, ग्राफिक्स और प्रोडक्शन तक सबकुछ इंडिया टुडे ग्रुप ने तैयार किया था.

इस अवॉर्ड सेरेमनी के होस्ट करण सिंह छाबड़ा थे. दुनियाभर के फेमस क्रिएटर्स इस सेरेमनी का हिस्सा बने. क्रिएटर अवॉर्ड्स के बीच इंडिया टुडे की एआई एंकर सना शोस्टॉपर बनकर उभरीं. उन्होंने 16 भाषाओं में रियल टाइम एजेंडा अपडेट दीं. इनमें 11 रीजल भाषाएं भी शामिल थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement