फिल्म रैप में पढ़ें बुधवार के दिन क्या खास हुआ. एक्ट्रेस हिना खान ने अचानक शादी की फोटोज पोस्ट कर फैंस को शॉक में डाल दिया है. हर कोई हैरान है कि अचानक ये कैसे हुआ? लेकिन हिना बेहद खुश हैं, आखिर बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल संग उनके 10 सालों का रिश्ता जो और भी अटटू हो गया है. हिना फोटोज में मिनिमल ब्राइड बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ओपल ग्रीन कलर की गोल्ड-सिल्वर के धागों से कढ़ाई वाली साड़ी पहनी. वहीं शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि दीपिका सर्जरी 14 घंटे लंबी चली. एक्ट्रेस फिलहाल ठीक हैं. लेकिन वो कैंसर के दर्द से गुजर रही हैं.
कोहली ने किया अनुष्का का सपना पूरा, 11 साल से थी जीत की आस, बोले- बांटे सुख-दुख
IPL 2025 की जीत की ट्रॉफी को RCB ने अपने नाम किया है. इस जीत का विराट कोहली 17 सालों से सपना देख रहे थे. हालांकि अगर यूं कहें कि उनके साथ-साथ अनुष्का शर्मा भी इस सपने को जी रही थीं तो गलत नहीं होगा. विराट ने भी एक स्पेशल पोस्ट कर इसका जिक्र किया और बताया कि ये पल दोनों के लिए कितना खास है और कैसे अनुष्का ने उनका हर पल साथ दिया.
पवित्र बंधन में बंधीं हिना खान, बॉयफ्रेंड रॉकी संग गुपचुप रचाई शादी, फोटोज देख शॉक्ड फैंस
गुड न्यूज आई है! एक्ट्रेस हिना खान ने शादी रचा ली है. उन्होंने फोटोज पोस्ट कर ये खुशखबरी शेयर की. हिना के फैंस को तो जैसे झटका ही लग गया है. एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से शादी रचाकर सभी को सरप्राइज कर दिया. हिना ने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल संग सिविल मैरिज की है. तस्वीर में वो पेपर्स साइन करते देखे जा सकते हैं.
ICU में दीपिका-14 घंटे चली कैंसर की सर्जरी, शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- उनकी हालत...
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पर दुखों का पहाड़ टूटा है. उन्हें सेकंड स्टेज लिवर कैंसर डिटेक्ट हुआ है. 3 जून को एक्ट्रेस के ट्यूमर की सर्जरी होने थी. जिसे लेकर अब उनके पति शोएब ने अपडेट शेयर किया है. शोएब ने इंस्टा स्टोरी पर दीपिका का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि अब वो खतरे से बाहर हैं. उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया.
नहीं मिला मां-बाप का प्यार-झोपड़ी में बीते दिन, बिहार की मनीषा कैसे बनीं हीरोइन?
बिहार की रहने वाली मनीषा रानी एक-एक करके अपने सारे सपने सच करती जा रही हैं. पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से उन्हें फेम मिला. अब हाले दिल शो से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. मनीषा को ये नेम-फेम फैमिली विरासत में नहीं मिला है. उन्होंने यहां तक का सफर अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर तय किया है. एक वक्त था जब वो टिकटॉक वीडियो बनाकर फैन्स को एंटरटेन करती थीं.
17 साल बाद 'तारक मेहता' से खत्म होगा 'बबीता जी' का सफर, सलमान के शो में होगी एंट्री?
मुनमुन दत्ता 2008 से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का हिस्सा बनी हुई हैं. शो के जरिए पिछले 17 सालों से वो फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं. वहीं अब चर्चा है कि एक्ट्रेस सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में नजर आ सकती हैं. इससे पहले भी कई बार उन्हें शो ऑफर किया जा चुका है.