scorecardresearch
 

Film Wrap: गोविंदा की भांजी ने दोबारा रचाई शादी, जब परेश रावल ने पिया अपना ही यूरिन

फिल्म रैप में पढ़ें सोमवार की बड़ी खबरें, टीवी एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए आरती-दीपक ने फिर से शादी की है. पहली सालगिरह पर उन्होंने उत्तराखंड के फेमस त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी की है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल चोट को ठीक करने के लिए अपना ही यूरिन पी चुके हैं. 

Advertisement
X
फिल्म रैप: आरती सिंह, दीपक चौहान, परेश रावल
फिल्म रैप: आरती सिंह, दीपक चौहान, परेश रावल

फिल्म रैप में पढ़ें सोमवार की बड़ी खबरें, टीवी एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए आरती-दीपक ने फिर से शादी की है. पहली सालगिरह पर उन्होंने उत्तराखंड के फेमस त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी की है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल चोट को ठीक करने के लिए अपना ही यूरिन पी चुके हैं. जी हां, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने खुद ये चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसके अलावा और भी ऐसी कई खबरें हैं जिसने पूरे तहलका मचाया. 

मां हिंदू-पिता क्रिश्चियन, एक्ट्रेस ने क्यों रखा मुस्लिम सरनेम? जब खोला था राज

दीया मिर्जा ने जब साल 2001 में फिल्मों में एंट्री की थी, तब उनकी खूबसूरती पर फैंस दिल हार बैठे थे. फैंस की वो फेवरेट बन गई थीं. दीया की डेब्यू फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' बड़ी हिट हुई थी. फिल्म से एक्ट्रेस रातोरात स्टार बन गई थीं. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया. लेकिन प्रोफेशनल लाइफ के साथ दीया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. दरअसल, दीया के बॉयोलॉजिकल पिता Frank Handrich पेशे से एक जर्मन बेस्ड आर्टिस्ट थे. 

गोविंदा की भांजी ने दोबारा रचाई शादी, त्रियुगीनारायण मंदिर में लिए फेरे, पति ने छुए पैर

टीवी एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी की थी. पहली एनिवर्सरी पर कपल ने कुछ खास किया है. फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए आरती-दीपक ने फिर से शादी की है. पहली सालगिरह पर उन्होंने उत्तराखंड के फेमस त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी की है. ये वही मंदिर है जहां भगवान शिव-पार्वती का विवाह हुआ था.

Advertisement

'15 दिन तक रोज पिया था अपना यूरिन', परेश रावल का खुलासा, डॉक्टर्स रह गए थे हैरान

आमतौर पर बीमार होने या चोट लगने पर लोग डॉक्टर के पास जाते हैं. तरह-तरह की दवाइयां खाते हैं. लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल चोट को ठीक करने के लिए अपना ही यूरिन पी चुके हैं. जी हां, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने खुद ये चौंकाने वाला खुलासा किया है. 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया कि राजकुमार संतोषी की फिल्म 'घातक' की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

23 साल की एक्ट्रेस के घर आई नन्ही परी, बच्ची की दिखाई झलक, बोली- दिल पर हमला...

साउथ की सेंसेशनल एक्ट्रेस श्रीलीला खास वजह से सुर्खियों में हैं. 23 साल की एक्ट्रेस ने अपने घर में एक नन्ही मासूम बच्ची का वेलकम किया है. एक्ट्रेस ने अपने घर आई नन्ही परी की झलक फैंस को दिखाई है. फोटो में एक्ट्रेस बच्ची पर प्यार लुटाती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कभी बच्ची को Kiss किया तो कभी लाड करती दिखीं. 

'आतंक को हराना है', हमले के बाद पहलगाम पहुंचा एक्टर, दिखाईं सूनी वादियां, कहा- चलो कश्मीर...

Advertisement

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है. लोगों के मन में गुस्सा और आक्रोश भी है. वहीं, आतंकी हमले के बाद लोग कश्मीर जाने से बच रहे हैं. कश्मीर के होटलों की बुकिंग्स धड़ल्ले से कैंसिल हो रही हैं. ऐसे में लोगों के डर को दूर करने और फिर से कश्मीर की रौनक बढ़ाने के लिए मशहूर एक्टर अतुल कुलकर्णी ने एक खूबसूरत पहल की है. उन्होंने लोगों से कश्मीर जाने की अपील की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement