फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. गदर 2 ने 6 दिनों में ही 'द केरल स्टोरी' के लाइफटाइम कलेक्शन (242.20) को बीट कर दिया है. ये 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसके अलावा 'श्रीमद् रामायण' जनवरी 2024 में टेलीकास्ट होगी. जो टीजर रिलीज किया गया है, उसमें डिवोशनल म्यूजिक, दीपक, मंदिर और गंगा में जलते ढेर सारे दीये नजर आ रहे हैं.
सलमान से पंगा लेकर बर्बाद हुआ करियर, की सुसाइड की कोशिश, कहां हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट जुबैर खान?
जुबैर खान ने बताया कि बिग बॉस में जाना उनकी जिंदगी का सबसे घटिया फैसला था. इस शो से उन्होंने कुछ पाया नहीं बल्कि खोया ही है. जुबैर कहते हैं- बिग बॉस और सलमान भाई ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा. मुझे इंडस्ट्री के मेरे किसी दोस्त ने काम नहीं दिया. आज जुबैर अपना छोटा सा होटल चला रहे हैं. वो काम की तलाश में हैं.
Gadar 2 Box Office Collection Day 6: गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई सुनामी, छठे दिन ताबड़तोड़ कलेक्शन, 250 करोड़ का आंकड़ा पार
गदर 2 का 6 दिनों का कलेक्शन 263.48 करोड़ हो गया है. फिल्म ने बुधवार को इंडिया में 34.50 करोड़ कमाए. गदर 2 ने 6 दिनों में ही 'द केरल स्टोरी' के लाइफटाइम कलेक्शन (242.20) को बीट कर दिया है. ये 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. सनी फिल्म की सक्सेस से खुश हैं.
अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, पंकज त्रिपाठी ने जाहिर की खुशी, बोले- महादेव की कृपा है
अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है. इस बात से उनके को-स्टार पंकज त्रिपाठी भी बहुत खुश हैं. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा- महादेव की कृपा है. फिल्म रिलीज होकर हिट हो गई और तुम्हारा पेपर वर्क भी कम्प्लीट हुआ. यह बहुत अच्छी बात है. बढ़िया संकेत हैं बहुत अच्छा है.
Srimad Ramayan: टीवी पर आ रही 'श्रीमद् रामायण', रिलीज हुआ टीजर, फैन्स बोले- बस 'आदिपुरुष' जैसी न हो
'श्रीमद् रामायण' जनवरी 2024 में टेलीकास्ट होगी. जो टीजर रिलीज किया गया है, उसमें डिवोशनल म्यूजिक, दीपक, मंदिर और गंगा में जलते ढेर सारे दीये नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में भगवान राम की मूरत दिखाई दे रही है.
इंडिया में बिग बॉस खत्म, पाकिस्तान में 'तमाशा' शुरू, कौन हैं कंटेस्टेंट्स-होस्ट, कैसा है घर? जानें सब
मशहूर एक्टर अदनान सिद्दीकी का रियलिटी शो तमाशा देखकर आप इंडियन बिग बॉस की कमी से उभर सकते हैं. वहां के कंटेस्टेंट्स की ड्रामेबाजी भी जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तमाशा सीजन 2 ARYDigital चैनल पर दिखाया जा रहा है. चैनल पर रात 10 बजे शो टेलीकास्ट होता है. जानें शो के बारे में सब कुछ.