एंटेरटेनमेंट की दुनिया में नए साल के पहले दिन बहुत कुछ हुआ. शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी सना सईद ने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली. वहीं एक्टर शीजान खान के वकील ने तुनिशा शर्मा के परिवार पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया. बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी सिनेमा में 1 जनवरी 2023 को क्या हुआ, जानें हमारे फिल्म रैप में.
'मैं दिन-रात मरने की दुआ मांगता था...', बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित थे Honey Singh, बयां किया दर्द
सिंगर और रैपर हनी सिंह की जर्नी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. सिंगर अपनी तबीयत की वजह से एक लंबे समय तक इंडस्ट्री से गायब रहे. लेकिन जब से हनी सिंह ने वापसी की है, तब से उनके चर्चे हो रहे हैं. सिंगर का हाल ही में तलाक हुआ, वहीं उनकी लाइफ में नए प्यार ने भी एंट्री ली. हनी सिंह की लाइफ में हुई तमाम खींच-तान पर सिंगर ने बात की और बताया कि उस दौरान उन्हें किस तरह के ख्याल आते थे, वहीं उन्हें किन चीजों का सामना करना पड़ा था.
कुछ कुछ होता है कि छोटी अंजलि तो आपको याद ही होगी. जिसने अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया था. अपने पापा शाहरुख खान यानी राहुल खन्ना की दूसरी शादी कराने के मिशन पर निकली अंजलि ने उनका घर तो बसा ही दिया था, लेकिन अब वो बड़ी हो गई हैं. और इतनी समझदार भी हो गई हैं कि खुद भी शादी के लिए तैयार हैं. जी हां, अंजलि यानी सना सईद ने सगाई कर ली है.
करियर के पीक पर की शादी-बनीं मां, क्या आलिया को अपने फैसले पर है पछतावा? एक्ट्रेस ने बताई दिल की बात
बॉलीवुड हसीनाएं अक्सर अपने करियर को नई उड़ान देने के लिए शादी थोड़ा देर से करती हैं. लेकिन आलिया भट्ट बी टाउन की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर के पीक पर ना सिर्फ शादी रचाई, बल्कि मां बनने का सुख भी पाया. अब आलिया ने अपनी जिंदगी के इन अहम फैसलों पर खुलकर बात की है.
ना लव जिहाद-ना वो तुनिशा के मामा! शीजान के वकील ने उठाए सवाल, बोले- एक्टर की मानसिक स्थिति खराब
तुनिशा शर्मा मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल की हवा खा रहे शीजान खान की कस्टडी भी बढ़ा दी गई है. कोर्ट की सुनवाई के बाद वकील ने आजतक से बात की और बताया कि उनकी कंडीशन्स को कोर्ट ने मान लिया है. वहीं वकील ने तुनिशा के मामा पवन शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. शीजान के वकील ने कहा कि वो जानबूझकर केस को उलझाने के लिए धर्म को बीच में ला रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने शोबिज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. पैपराजी और शोबिज की चकाचौंध से दूर यामी ने अपने एक्टिंग टैलेंट के बलबूते एक मुकाम हासिल किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में यामी ने कहा कि एक दौर था, जब वो इंडस्ट्री छोड़ देना चाहती थीं. जब उन्हें लगने लगा था कि यहां सिर्फ दिखावे को ही महत्व दिया जाता है.