scorecardresearch
 

करियर के पीक पर की शादी-बनीं मां, क्या आलिया को अपने फैसले पर है पछतावा? एक्ट्रेस ने बताई दिल की बात

29 साल की आलिया ने जब अपने करियर के पीक पर शादी रचाई तो कई लोगों को खुशी के साथ हैरानी भी हुई. कम उम्र में अपने करियर के पीक पर शादी करके एक मां बनने के फैसले पर आलिया खुद क्या सोचती हैं? आइए जानते हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

बॉलीवुड हसीनाएं अक्सर अपने करियर को नई उड़ान देने के लिए शादी थोड़ा देर से करती हैं. लेकिन आलिया भट्ट बी टाउन की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर के पीक पर ना सिर्फ शादी रचाई, बल्कि मां बनने का सुख भी पाया. अब आलिया ने अपनी जिंदगी के इन अहम फैसलों पर खुलकर बात की है. 

अपने फैसले पर क्या बोलीं आलिया?

29 साल की आलिया ने जब अपने करियर के पीक पर शादी रचाई तो कई लोगों को खुशी के साथ हैरानी भी हुई. लेकिन 29 साल की कम उम्र में अपने करियर के पीक पर शादी करके एक मां बनने के फैसले पर आलिया को कोई पछतावा नहीं है. आलिया अपने फैसलों से काफी खुश हैं. 

ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आलिया ने अपनी जिंदगी के अहम चैप्टर्स के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मां बनने के बाद उनके काम पर कोई फर्क पड़ता है, तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है. आलिया ने कहा- हां, मेरे करियर के पीक पर मैंने शादी और बेबी करने का फैसला किया. लेकिन कौन कहता है कि शादी करने और मां बनने से मेरे काम में कुछ बदलाव आएगा? अगर आता भी है तो कोई बात नहीं. मुझे इसकी परवाह नहीं. मुझे पता था कि बेबी करने के फैसले पर मुझे जिंदगी में कभी पछतावा नहीं होगा. ये एक नेचुरल इंस्टिंक्ट है. ये मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला है.  

Advertisement

आलिया ने खास लोगों संग मनाया नए साल का जश्न

आलिया भट्ट की बात करें तो वो फिल्हाल अपनी फैमिली और बेबी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. आलिया ने रणबीर, बहन शाहीन और खास दोस्तों संग नए साल का जश्न मनाया. आलिया की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. बेबी के बर्थ से पहले आलिया को ब्रह्मास्त्र में देखा गया था. आलिया की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. अब आलिया जल्द ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी. ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी. अब देखते हैं कि आलिया की इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है. 

 

 

Advertisement
Advertisement