फिल्म रैप में पढ़ें सोमवार के दिन की खास खबरें. एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या खास हुआ, क्या नहीं. 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए. पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है. हर कोई राममय हो चुका है. इस भव्य समारोह में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, विक्की कौशल समेत कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए. वहीं सैफ अली खान की सर्जरी की खबर ने सबको चौंका दिया. जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हो गया था. इसी वजह से उन्हें आज सुबह ही मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा.
22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए यादगार होने वाला है, क्योंकि आज ही के दिन करीब 500 साल के लंबे इंतजार के बाद रामलला अयोध्या में पधारने वाले हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पूरा देश उत्साहित है. हर कोई राम भक्ति में डूबा हुआ है. ऐतिहासिक समारोह के बीच अब 'टीवी के राम और सीता और लक्ष्मण' ने फैंस को खास तोहफा देकर मंत्रमुग्ध कर दिया है.
500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए. पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है. हर कोई राममय हो चुका है. प्रभु श्रीराम की भक्ति में देश-विदेश के लोग रमे हैं. राम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया. चारों ओर उत्सव मन रहा है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एंटरटेनमेंट जगत के नामी सितारों ने भी शिरकत की. सबके चेहरे पर रामलला के आगमन का उत्साह नजर आया.
Saif Ali Khan Admitted: मुंबई के अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान, चल रही सर्जरी, सामने आई हेल्थ अपडेट
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आज सुबह से सैफ अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी सर्जरी हुई है. सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं. इस खबर ने एक्टर के तमाम चाहनेवालों को परेशान कर दिया है. सभी ये जानने के लिए बेकरार हैं कि सैफ को आखिर क्या हुआ है?
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आए मेहमानों को मिला खास डिब्बा, उसके अंदर क्या था?
राम मंदिर का उद्घाटन जोर शोर से हुआ. देश की कई बड़ी सेलिब्रिटीज इस समारोह का हिस्सा बनीं. अयोध्या को फूलों से सजाया गया. पूरा शहर रोशनी से जगमगाता दिखा. वहीं सभी को खास तरह का प्रसाद भी दिया गया. इसकी झलक अब सामने आई है. राम मंदिर में श्रीराम की स्थापना पूजा के बाद सभी गेस्ट को प्रसाद बांटा गया. इस बॉक्स पर श्रीराम का नाम लिखा हुआ था और मंदिर की फोटो छपी थी. सभी गेस्ट को एक तरह का ही बॉक्स दिया गया.
PM मोदी ने अमिताभ बच्चन से इशारों में क्या पूछा? चंद सेकेंड की मुलाकात वायरल
अयोध्या नगरी में हर्षोल्लास का माहौल है. राम मंदिर का उद्घाटन समारोह बड़े ही धूमधाम से हुआ. इस पल के गवाह बॉलीवुड सेलेब्स भी बने. इनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग शामिल हुए. राम लला की पूजा के बाद पीएम मोदी ने सभी गेस्ट से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अमिताभ से खास बातचीत की.