scorecardresearch
 

Film Wrap: तीसरे दिन 'पठान' कमा सकती है इतने करोड़, फीकी पड़ी 'गांधी गोडसे एक युद्ध'

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अक्सर ही उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. आज का दिन मनोरंजन जगत के लिए काफी मिक्स्ड रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पठान' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लगभग 70 करोड़ का कलेक्शन किया.

Advertisement
X
पठान
पठान

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अक्सर ही उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. आज का दिन मनोरंजन जगत के लिए काफी मिक्स्ड रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पठान' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लगभग 70 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 127 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसके अलावा 'पठान' के तूफान ने राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' को धूल चटा दी. 

पठान पर शाहरुख खान का पहला ट्वीट! उसे पूरा करो, जिसे शुरू किया है...
शाहरुख खान अपनी नई फिल्म 'पठान' के साथ धमाल मचा रहे हैं. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जादू करना शुरू कर दिया है. किंग खान ने 'पठान' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. हालांकि शाहरुख का खुद का कहना है कि उनकी नजरों में ऐसा नहीं है.

Pathaan Box Office Day 3 Prediction: 3 दिन में 200 करोड़ पार करेगी पठान? तीसरे दिन भी टूटेगा बाहुबली, KGF 2 का रिकॉर्ड
'रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पठान' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लगभग 70 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 127 करोड़ रुपये पहुंच गया है. लेकिन इस फिल्म के सामने नॉन हॉलिडे पर बड़ी कमाई करने का चैलेंज है. तीसरे दिन अगर 'पठान' ने 200 करोड़ का आंकड़ा छुआ तो इसका नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा.

Advertisement

Pathaan से बड़ी सक्सेस की उम्मीद लगाने वालों को Kangana Ranaut का पैगाम- गूंजना तो यहां सिर्फ जय श्री राम है
कंगना रनौत ने पठान के लिए सही टाइटल नेम सुझाया है. उनके मुताबिक, फिल्म का नाम इंडियन पठान होना चाहिए था. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कंगना रनौत ने कहा- उन सभी लोगों के लिए जिनकी उम्मीदें हाई हैं... पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है... गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम... जय श्री राम.

Gandhi Godse Ek Yudh box office: 'पठान' के तूफान में गायब हो गई 'गांधी गोडसे एक युद्ध', 2 दिन में कमाए सिर्फ 1 करोड़
कहना गलत नहीं होगा कि 'पठान' के तूफान ने राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' को धूल चटा दी. थिएटर्स में इनकी फिल्म देखने बहुत कम लोग पहुंचे. सारा सैलाब 'पठान' की टिकट विंडो की ओर उमड़ा. वो तो छुट्टी का दिन था, इसलिए राजकुमार संतोषी की फिल्म दो दिनों में एक करोड़ भी पार कर पाई. वरना तो इतनी भी उम्मीद नहीं थी. 

Ex हसबैंड अरबाज संग Malaika Arora की दिखी बॉन्डिंग, फिर एक-दूजे को लगाया गले, Video
इस बार मलाइका और अरबाज की खूबसूरत बॉन्डिंग भी दिखी है. एयरपोर्ट से अपनी-अपनी गाड़ी में बैठने से पहले मलाइका-अरबाज कुछ बात करते हैं. फिर दोनों एक दूसरे को हग करते हैं और अपनी कार की तरफ चले जाते हैं. मलाइका और अरबाज का यूं साथ दिखना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement