scorecardresearch
 

Film Wrap: शादी कर खेती करना चाहती हैं माहिरा शर्मा, केदारनाथ जाने पर ट्रोल्स का शिकार हुई थीं नुसरत

एक्ट्रेस माहिरा ने बताया कि वो शादी करके पहाड़ों में बस जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मैंने ये बातें कभी किसी से कही नहीं है, लेकिन मैं ना अपनी ही दुनिया में खुश हूं. नहीं करना किसी से कॉम्पीटिशन, नहीं जानना कौन क्या कर रहा है. फिल्म रैप में पढ़े सोमवार की बड़ी खबरें. 

Advertisement
X
माहिरा शर्मा, नुसरत भरुचा
माहिरा शर्मा, नुसरत भरुचा

एक्ट्रेस माहिरा ने बताया कि वो शादी करके पहाड़ों में बस जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मैंने ये बातें कभी किसी से कही नहीं है, लेकिन मैं ना अपनी ही दुनिया में खुश हूं. नहीं करना किसी से कॉम्पीटिशन, नहीं जानना कौन क्या कर रहा है. मुझे काम करके बाद में शादी करनी है. मुझे पहाड़ों में फार्महाउस, घर बनाना है. मुझे गाय चाहिए, मुझे खेती करनी है. ये मेरा ड्रीम है. बच्चे भी मुझे तीन चाहिए. वहीं नुसरत भरुचा ने जब इंस्टा पर अपनी केदारनाथ की तस्वीरों को शेयर किया था तो उन्हें लोगों ने ट्रोल किया था. मुस्लिम होकर नुसरत का केदारनाथ जाना कई को नागवार गुजरा था. उन्होंने इस बारे में बात की है. फिल्म रैप में पढ़े सोमवार की बड़ी खबरें. 

पैसे नहीं तो कैसे खरीदा नया घर? हमदर्दी बटोरने के आरोपों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारु असोपा, जो कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, अब शोबिज की दुनिया को छोड़ चुकी हैं. वो अब अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. वो अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई छोड़कर बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं, इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि मुंबई में रहना काफी महंगा है. 

शादी कर पहाड़ों में बस जाना चाहती है एक्ट्रेस, बोली- 3 बच्चे चाहिए, गाय पालनी है...

एक्ट्रेस माहिरा शर्मा शादी करना चाहती हैं, और शहर के शोर-शराबे से दूर पहाड़ों में अपनी नई दुनिया बसाना चाहती हैं. माहिरा ने अपने फ्यूचर प्लान्स को लेकर भारती सिंह- हर्ष लिंबाचिया से बात की और बताया कि वो सिंपल जिंदगी जीना पसंद करती हैं. वो किसी रेस का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं. 

Advertisement

'केदारनाथ जाकर चुप हो गई थी', नुसरत ने बताया एक्सपीरियंस, बोलीं- मेरी आत्मा...

नुसरत भरुचा ने 2024 में पहली बार केदारनाथ बाबा के दर्शन किए थे. कपाट बंद होने से पहले वो केदार धाम पहुंची थीं. नुसरत ब्रदीनाथ मंदिर भी गई थीं. एक्ट्रेस ने जब इंस्टा पर इन तस्वीरों को शेयर किया तो उन्हें लोगों ने ट्रोल किया था. मुस्लिम होकर नुसरत का केदारनाथ जाना कई को नागवार गुजरा था.

रियल हीरो निकलीं दिशा पाटनी की बहन, खंडहर में पड़ी मासूम बच्ची को मां से म‍िलाया

एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने बरेली में एक बहादुरी और इंसानियत वाला कारनामा किया था. उन्होंने एक 10 महीने की बच्ची को लावारिस एक खंडर में पड़े रहने से बचाया था. बच्ची की हालत काफी गंभीर थी जिसे देखकर खुशबू उसे गोद में उठाकर अपने घर लेकर गईं. फिर उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और बच्ची के माता-पिता को ढूंढने में पुलिस की मदद की. उन्होंन इस दौरान अपना गुस्सा भी जाहिर किया.

पेड़ों के इर्द-गिर्द पति संग भाग्यश्री ने किया रोमांस, वीडियो देख यूजर्स बोले- 56 की हो...

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री हाल ही में पति हिमालय दसानी और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाकर लौटीं हैं, लेकिन इस दौरान बिताए पल उनके बेहद खास रहे. भाग्यश्री ने इसकी फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की और बताया कि वो फिर से ऐसे वेकेशन पर जाना चाहती हैं. एक्ट्रेस समंदर किनारे, पति के साथ रोमांटिक होती दिखीं. एक वीडियो में वो हिमालय के साथ पेड़ों के इर्द-गिर्द भागती दिखीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement