रियल हीरो निकलीं दिशा पाटनी की बहन, खंडहर में पड़ी मासूम बच्ची को मां से म‍िलाया

21 April 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने बरेली में एक बहादुरी और इंसानियत वाला कारनामा किया था. उन्होंने एक 10 महीने की बच्ची को लावारिस एक खंडर में पड़े रहने से बचाया था.

खुशबू पाटनी ने बचाई जान

बच्ची की हालत काफी गंभीर थी जिसे देखकर खुशबू उसे गोद में उठाकर अपने घर लेकर गईं. फिर उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और बच्ची के माता-पिता को ढूंढने में पुलिस की मदद की. उन्होंन इस दौरान अपना गुस्सा भी जाहिर किया.

खुशबू ने इस पूरे मामले पर कई सारे वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. अब उनका एक नया वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें उन्होंने बताया है कि बच्ची के माता-पिता का पता चल गया है.

खुशबू ने कहा है, 'बच्ची के पेरेंट्स मिल गए हैं. उस बच्ची का नाम राधा है. पेरेंट्स में उसके पिता का कुछ पता नहीं है. वो अभी तक अपनी बेटी से मिलने नहीं आया और कह रहा है जब मिल जाए तो बता देना.'

'मुझे उसकी मां थोड़ी लापरवाह लगी. उसने अपनी बच्ची को छोड़ दिया. एक मंदबुद्धी सा इंसान उसे उठाकर ले गया जिसे सीसीटीवी में देखा जाता है. बच्ची का असली नाम इनायत है.'

खुशबू आगे बताती हैं कि बच्ची का परिवार गरीब है. उनकी मां को बिहार से यूपी लेकर आया गया है. पति उसे सपोर्ट नहीं कर रहा है. वो बस अपनी पत्नी को पीटता है. खूशबू बताती हैं कि बच्ची अपनी मां को देखकर काफी खुश है.

खुशबू ने बच्ची का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने उसका इलाज कराया. वो बच्ची को लेकर हॉस्पिटल पहुंची और उसके साथ खेलती भी नजर आईं. इस दौरान खुशबू इमोशनल भी हुईं क्योंकि बच्ची अपने घर वापस जा रही थी.

खुशबू के इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. बहन दिशा पाटनी अपनी बहन के इस कारनामे पर लिखती हैं, 'आप असली हीरो हो दीदी. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दे.'

Read Next