फिल्म जगत में सोमवार के दिन की शुरुआत बेहद अच्छी खबर से हुई. भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. उनकी इस जीत 21 साल बाद हुई लारा दत्ता के बाद हुई है. दूसरी ओर एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. टेस्ट रिपोर्ट के बाद करीना होम आइसोलेशन में हैं. बाकी दिलचस्प खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
Harnaaz Kaur Sandhu बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद भारत की ब्यूटी क्वीन का दिखा जलवा
मिस यूनिवर्स 2021 में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस प्रतियोगिता में भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इंडिया ने ये टाइटल 21 साल के लंबे समय के बाद जीता है.
होम आइसोलेशन में करीना कपूर, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद घर हुआ सील
करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. मुंबई बीएमसी ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आनेवाले लोगों की RTPCT टेस्ट करने के आदेश दिए है. दोनों दो दिन पहले ही करण जौहर की पार्टी में शामिल हुई थीं.
कटरीना कैफ अपनी शादी के दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं. सब्यासाची के बनाए लाल लहंगे और गोल्ड जूलरी में कटरीना कैफ किसी अप्सरा से कम नहीं दिखीं. उनके लिए यह दिन खास था, क्योंकि वह अपने प्यार विक्की कौशल की पत्नी बनने जा रही थीं. लेकिन यह दिन और भी कई कारणों से खास रहा. अब कटरीना कैफ ने अपनी बहनों के नाम एक खूबसूरत पोस्ट लिखकर इस बारे में बताया है.
टीवी इंडस्ट्री की गॉर्जियस ब्राइड-टू-बी अंकिता लोखंडे अपने प्री वेडिंग फंक्शन्स में धमाल मचा रही हैं. विक्की जैन की दुल्हनियां बनने जा रहीं अंकिता लोखंडे ने अपनी मेहंदी के फंक्शन में जमकर डांस किया. एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के कई सारे फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए हैं. मेहंदी के फंक्शन में अंकिता और उनके होने वाले दूल्हा विक्की जैन मिलते-जुलते डिजाइनर आउटफिट्स में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
लेदर पैंट्स-ब्रा पहनने पर फिर ट्रोल हुईं Urfi Javed, यूजर्स ने किया तौबा बोले 'क्या दिखा रही हो'
उर्फी ने लेदर पैंट और यलो ब्रा को पेयर कर अपना लेटेस्ट फैशन वीडियो शेयर किया था. उन्होंने इस वीडियो में अपने पर्स और नेकपीस को भी हाइलाइट किया जिसे उर्फी ने लोकल मार्केट से खरीदा था. उनके नेकपीस और हैंडबैग पर तो किसी का ध्यान नहीं गया पर उनके कपड़ों ने दोबारा निगेटिव कमेंट्स को दावत दे दी.