scorecardresearch
 

Film Wrap: जैकलीन की बेल के खिलाफ ED, बिग बॉस 16 में नहीं आएंगे अब्दू के दुश्मन हसबुल्ला

एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में दिवाली का जश्न मन रहा है. हर तरफ सेलेब्स को दिवाली पार्टी में जाते देखा जा सकता है. लेकिन इस सबके बीच भी बहुत कुछ हो रहा है जिसपर हमारी नजरें जमी हुई हैं. बिग बॉस 16 में अब्दू रोजिक हसबुल्ला के आने की चर्चा हो रही है. उन्हें लेकर एक अपडेट आया है. वहीं जैकलीन फर्नांडिस के केस में भी ट्विस्ट आ गया है. शनिवार की टॉप खबरें जानने के लिए पढ़िए हमारा फिल्म रैप.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस, अब्दू रोजिक
जैकलीन फर्नांडिस, अब्दू रोजिक

एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में दिवाली का जश्न मन रहा है. हर तरफ सेलेब्स को दिवाली पार्टी में जाते देखा जा सकता है. लेकिन इस सबके बीच भी बहुत कुछ हो रहा है जिसपर हमारी नजरें जमी हुई हैं. बिग बॉस 16 में अब्दू रोजिक हसबुल्ला के आने की चर्चा हो रही है. उन्हें लेकर एक अपडेट आया है. वहीं जैकलीन फर्नांडिस के केस में भी ट्विस्ट आ गया है. ईडी ने जैकलीन की बेल के खिलाफ कोर्ट में बात की है. शनिवार की टॉप खबरें जानने के लिए पढ़िए हमारा फिल्म रैप.

मीका सिंह से स्वयंवर के बाद शादी के लिए राजी नहीं आकांक्षा पुरी? बोलीं- हमने कभी नहीं कहा कि हम प्यार में हैं

'स्वयंवर- मीका दी वोटी' को खत्म हुए वक्त हो गया है. स्वयंवर में मीका सिंह ने अपनी दोस्त आकांक्षा पुरी को हमसफर के तौर पर चुना. पर लगता है कि मीका-आकांक्षा के फैंस को इनकी शादी के लिये अभी और इंतजार करना होगा. ये बातें आकांक्षा पुरी के लेटेस्ट स्टेटमेंट के बाद क्लीयर हो गई है. चलिये जानते हैं कि 'मीका दी वोटी' का शादी पर क्या कहना है. 

अजय की 'थैंक गॉड' से ज्यादा बिक रहे अक्षय की 'राम सेतु' के टिकट, दो दिन में हुई इतनी एडवांस बुकिंग

बॉलीवुड का खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के लिए 2022 अभी तक बहुत अच्छा नहीं रहा है. साल खत्म होने में लगबग दो महीने का समय ही बचा है और अक्षय के खाते में अभी तक एक बड़ी हिट नहीं आई है. उनकी तीन फिल्में 'बच्चन पांडे' 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं.

Advertisement

'सबूतों के साथ की छेड़छाड़, देश भी छोड़ने की फिराक में थीं जैकलीन', मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का जवाब

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. 22 अक्टूबर को जैकलीन की कोर्ट में पेशी के बाद अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. तो वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी बेल का विरोध किया है. ताजा अपडेट के अनुसार, ईडी ने जैकलीन द्वारा दायर की गई बेल का विरोध करते हुए कहा है कि वह 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दखल दे सकती हैं.

अब्दू रोजिक के दुश्मन Hasbullah Magomedov नहीं, ये कंटेस्टेंट लेगा बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री

अबतक का बिग बॉस का सफर अच्छा रहा है. शो में आए नए खिलाड़ी हर रोज मेकर्स को नया मसाला दे रहे हैं. साथ ही शो टीआरपी की लिस्ट में तेजी से ऊपर आता भी दिख रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ कंटेस्टेंट्स ऑर्गैनिकली ट्रेंड कर रहे हैं. यानी यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि कुछ दर्शक इस शो को बारीकी से और हर रोज फॉलो कर रहे हैं. 

साजिद खान के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने किया केस, बोलीं- तीन लोगों की वजह से नहीं उठा पाई थी ये कदम

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' की चर्चा हर ओर हो रही है. इसमें नजर आने वाला हर कंटेस्टेंट दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रहा है. साजिद खान भी इस बार शो का हिस्सा बने हैं. लेकिन जबसे साजिद घर में एंटर हुए हैं, इनके ईर्द-गिर्द कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. फिल्ममेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज है. केवल एक महिला द्वारा नहीं, बल्कि 9 महिलाओं ने इनपर यह आरोप लगाया हुआ है. शो में दिखने वाले साजिद खान के बारे में यूजर्स कह रहे हैं कि उन्हें शो से बाहर निकालो. शर्लिन चोपड़ा भी खुलकर साजिद खान के बारे में बोल रही हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement