scorecardresearch
 

मीका सिंह से स्वयंवर के बाद शादी के लिए राजी नहीं आकांक्षा पुरी? बोलीं- हमने कभी नहीं कहा कि हम प्यार में हैं

मीका दी वोटी देखने के बाद हर कोई मीका और आकांक्षा की शादी की आस लगाए बैठा है. पर आकांक्षा पुरी और मीका अभी शादी करने का प्लान नहीं कर रहे हैं. शो खत्म होने के तीन महीने बाद आकांक्षा पुरी ने मीका सिंह को अपना अच्छा दोस्त बताया है. आकांक्षा का ये स्टेटमेंट फैंस को हैरान कर सकता है,

Advertisement
X
मीका सिंह, आकांक्षा पुरी
मीका सिंह, आकांक्षा पुरी

'स्वयंवर- मीका दी वोटी' को खत्म हुए वक्त हो गया है. स्वयंवर में मीका सिंह ने अपनी दोस्त आकांक्षा पुरी को हमसफर के तौर पर चुना. पर लगता है कि मीका-आकांक्षा के फैंस को इनकी शादी के लिये अभी और इंतजार करना होगा. ये बातें आकांक्षा पुरी के लेटेस्ट स्टेटमेंट के बाद क्लीयर हो गई है. चलिये जानते हैं कि 'मीका दी वोटी' का शादी पर क्या कहना है. 

आकांक्षा पुरी ने शादी पर क्या?
'मीका दी वोटी' देखने के बाद हर कोई मीका और आकांक्षा की शादी की आस लगाए बैठा है. पर आकांक्षा पुरी और मीका अभी शादी करने के मूड में नहीं लग रहे हैं. एक ताजा इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा है कि स्वयंवर के बाद मीका और उनके बीच सब पहले जैसा ही है और वो अभी भी अच्छे दोस्त ही हैं. शादी के सवाल पर कोई ठोस जवाब न देते हुए पुरी ने कहा कि वो और मीका अभी काम करने में व्यस्त हैं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आकांक्षा ने कहा, 'स्वयंवर एक साथी चुनने के लिये किया गया था. हम एक-दूसरे को लगभग एक दशक से जानते हैं, इसलिये हमने शो में एक साथ आगे बढ़ने का फैसला किया. हमने कभी ये नहीं कहा कि हमें प्यार है या रोमांटिक होकर भी नहीं दिखाया.'

Advertisement

आकांक्षा आगे कहती हैं कि 'हम क्लीयर थे कि हम एक ऐसे जीवनसाथी की तलाश में हैं, जो हमारा दोस्त रहा हो. शो खत्म होने के बाद अभी हमारे बीच कुछ नहीं बदला है. हम वैसे ही दोस्त हैं, जैसे पहले थे. हम एक-दूसरे की केयर और सम्मान करते हैं. हम दोनों ने अपनी-अपनी लाइफ में कई बुरी चीजें देखीं हैं, इसलिये हम धीमे चल रहे हैं.' इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो और मीका अपने काम में बिजी चल रहे हैं. उनके कुछ वर्क कमिटमेंट्स हैं. इसलिये वो अभी शादी के बारे में नहीं सोच सकती हैं. 

क्या नहीं करना चाहते?
मीका दी वोटी खत्म हुए तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. पर अब तक आकांक्षा पुरी या मीका सिंह शादी को लेकर क्लीयर नहीं है. अभी आकांक्षा पुरी, मीका संग अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दे रही हैं. पर इससे पहले उन्होंने कहा था कि वो अभी डेटिंग फेज एंजॉय कर रही हैं. इसलिये उन्हें शादी को लेकर नहीं सोचना है. 

आकांक्षा पुरी ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो अभी वो और मीका रोमांटिक नहीं हुए. पर उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल तो कुछ और ही सीन बयां करती है. बाकी सच क्या है ये सिर्फ मीका सिंह और आकांक्षा पुरी ही बता सकते हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement