scorecardresearch
 

Film Wrap: दिव्यांका ले रहीं तलाक! पति ने तोड़ी चुप्पी, सनी देओल की जाट पर बैन की मांग

मंगलवार को फिल्म रैप में पढ़ें मंगलवार के दिन क्या खास हुआ. टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के तलाक की खबरों नें फैंस को शॉक दे दिया था. एक्ट्रेस ने एक्टर विवेक दहिया से 9 साल पहले शादी की थी. हालांकि इन अफवाहों को तूल मिलता देख विवेक ने चुप्पी तोड़ी इसका सच बताया.

Advertisement
X
पढ़ें आज की बड़ी खबरें
पढ़ें आज की बड़ी खबरें

मंगलवार को फिल्म रैप में पढ़ें मंगलवार के दिन क्या खास हुआ. टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के तलाक की खबरों नें फैंस को शॉक दे दिया था. एक्ट्रेस ने एक्टर विवेक दहिया से 9 साल पहले शादी की थी. हालांकि इन अफवाहों को तूल मिलता देख विवेक ने चुप्पी तोड़ी इसका सच बताया. तब जाकर फैंस की सांस में सांस आई. वहीं सनी देओल की जाट फिल्म पर विवाद की गाज गिरी है. फिल्म में चर्च में फिल्माए एक सीन पर समुदाय ने आपत्ति जताई है. उनकी मांग है कि फिल्म पर बैन लगाया जाए. समुदाय ने धमकी तक दी है कि अगर दो दिन के अंदर ऐसा नहीं किया गया तो वो इसे विरोध को और हाई लेवल पर ले जाएंगे. 

Advertisement

जाट अकड़ में रणदीप हुड्डा ने गंवाए कई प्रोजेक्ट, एक नहीं म‍िले थे 3 बड़ी फ‍िल्मों के ऑफर

एक्टर रणदीप हु्ड्डा इस समय अपनी लेटेस्ट फिल्म 'जाट' की सक्सेस को काफी एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में उनके विलेन वाले किरदार को भी दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है.रणदीप एक कमाल के एक्टर हैं इसमें किसी को शक नहीं है लेकिन ये बात अलग है कि वे इंडस्ट्री में कई साल बिताने के बाद भी स्टारडम से दूर हैं. इसका कारण वो अपनी फिल्मों के सेलेक्शन को मानते हैं. जिसके लिए आज भी उन्हें काफी पछतावा हैं.

शादी के 9 साल बाद तलाक ले रहीं दिव्यांका? पति ने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम लोग...

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के तलाक की खबरों नें फैंस को शॉक दे दिया था. एक्ट्रेस ने एक्टर विवेक दहिया से 9 साल पहले शादी की थी. हालांकि इन अफवाहों को तूल मिलता देख विवेक ने चुप्पी तोड़ी इसका सच बताया. विवेक की बात सुनने के बाद फैंस काफी खुश हैं. फैंस दिव्यांका और विवेक को हमेशा साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.

Advertisement

विवादों में सनी देओल की 'जाट', ईसाई समुदाय ने की रोक लगाने की मांग, रणदीप के चर्च वाले सीन पर मचा हंगामा

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट विवादों के घेरे में आ गई है. फिल्म में चर्च में फिल्माए गए एक सीन पर सवाल खड़ा किया गया है. क्रिस्चियन कम्यूनिटी ने इस पर आपत्ति जताई है. सीन में रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर खड़े खून-खराबा करते दिख रहे हैं. ईसाई समूदाय ने इस मामले में मंगलवार को सिनेमाघरों का घेराव करने का ऐलान किया था. लेकिन पुलिस ने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए इसे रोक दिया.

'फिर नहीं होगी गलती', पाक फिल्म क्रिटिक को धमकी देने के बाद बोले सैफ के बेटे इब्राहिम

नादानियां के बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर इब्राहिम अली खान हाल ही में पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक तैमूर इकबाल से भिड़ गए थे. सोशल मीडिया पर इनके बीच हुए वार-पलटवार ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इब्राहिम ने माना कि उन्होंने पाक क्रिटिक को धमकी भी दे डाली थी. इब्राहिम ने बताया कि उन्होंने अपनी हद पार कर दी थी, जिसकी वजह से एक्टर को गुस्सा आ गया था.

रिद्धिमा को मिला प्यार, लंबे समय से थी तलाश, बोलीं- अजनबियों को देखकर मुस्कुराती थी

'रोबोट बहू' यानी टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित की जिंदगी में फाइनली प्यार ने दस्तक दी है. उन्हें उनका प्यार मिल गया है. लेकिन ये स्पेशल इंसान है कौन? रिद्धिमा ने इसका खुलासा खुद किया है. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने सब बताया.  

Live TV

Advertisement
Advertisement