scorecardresearch
 

Film Wrap: सिंगर एस पी बालासुब्रमण्यम का निधन, NCB के रडार पर करण जौहर की पार्टी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
एस पी बालासुब्रमण्यम
एस पी बालासुब्रमण्यम

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. 'दीदी तेरा देवर दीवाना' जैसे गानों के जरिए सलमान खान की आवाज रहे एसपी बालासुब्रमण्यम सदा के लिए खामोश हो गए. लेजेंडरी सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ड्रग विवाद में एनसीबी की कार्रवाई की वजह से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध रह गया है. बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों पर शिकंजा कसने के बाद अब टॉप डायरेक्टर भी एनसीबी के रडार पर हैं.

सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन, दो महीने पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव

'दीदी तेरा देवर दीवाना' जैसे गानों के जरिए सलमान खान की आवाज रहे एसपी बालासुब्रमण्यम सदा के लिए खामोश हो गए. लेजेंडरी सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी उम्र 74 साल थी. एसपी बालासुब्रमण्यम के चले जाने से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री गमगीन हो गई है. एसपी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर गाने दिए हैं.

NCB के रडार पर करण जौहर की पार्टी, इन 12 सेलेब्स पर कसेगा शिकंजा?

ड्रग विवाद में एनसीबी की कार्रवाई की वजह से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध रह गया है. बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों पर शिकंजा कसने के बाद अब टॉप डायरेक्टर भी एनसीबी के रडार पर हैं. हम बात कर रहे हैं करण जौहर की. करण जौहर ने पिछले साल एक पार्टी का आयोजन किया था जिसमें कई सेलेब्स ने खूब मौज मस्ती की. शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, दीपिका, विक्की जैसे कई सेलेब्स उस पार्टी में शामिल थे.

Advertisement

एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन से टूटा सलमान का दिल, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

साउथ और बॉलीवुड सिनेमा में अपने संगीत से लोगों को दीवाना बना देने वाले सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन ने सभी को उदास कर दिया. एक समय ऐसा था जब बालासुब्रमण्यम, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के लिए गाने गाया करते थे. यहां तक कि सलमान खान के करियर को संवारने में बालासुब्रमण्यम की आवाज का भी अहम योगदान रहा. अब जब वे नहीं रहे तो सलमान खान भी इस खबर से काफी ज्यादा दुखी हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर दिग्गज सिंगर को श्रद्धांजलि दी है. 

करण जौहर की पार्टी पर NCB की नजर, वीडियो में कोकीन के इस्तेमाल का शक

सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग्स कनेक्शन जुड़ा है, बॉलीवुड के बड़े-बड़े नाम रडार पर हैं. अब खबरें हैं कि 27 जुलाई 2019 को करण जौहर के घर की पार्टी भी NCB की जांच के दायरे में आ सकती है. NCB को शक है कि इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. इस पार्टी में कोकीन का इस्तेमाल होने का शक है. NCB की रडार पर इस पार्टी में मौजूद लोग भी आ सकते हैं.

खेसारी लाल-अंतरा सिंह के 'एक्शन से भरपूर' गाने के दिवाने फैन्स, मिले 4 मिलियन व्यूज

Advertisement

Khesari Lal Yadav And Antra Singh Priyanka Song, News Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने के वीडियो सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के साथ चांदनी सिंह हैं. रिलीज होने के साथ गाने की लोकप्रियता इस कदर बढ़ती जा रही है कि महज चार दिन में यू-ट्यूब पर 3.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है.

 

Advertisement
Advertisement