फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सुशांत सिंह राजपूत की डेथ को दो साल हो चुके हैं. पर आज भी जब सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र होता, तो रिया चक्रवर्ती का नाम खुद-ब-खुद जुबान पर आ जाता है. एक बार फिर रिया सुर्खियों में हैं. सुशांत सिंह की बहन प्रियंका ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है. इधर सोनम कपूर लंदन से मुंबई आकर बेबी शॉवर की तैयारियों में जुटी थीं, लेकिन अब उनकी गोद भराई नहीं होगी. वहीं अनपुमा की काव्या ने खुलासा किया है कि वो मां बनने को रेडी नहीं है, जिसकी उन्होंने बड़ी वजह भी बताई है.
सुशांत की बहन ने लगाया रिया पर आरोप, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) भले ही जिंदगी में आगे बढ़ गई हों, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जिक्र होते ही आज भी सबसे पहले उन्हीं को याद किया जाता है. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अब तक, रिया चक्रवर्ती सुर्खियों का ही हिस्सा बनी दिखती हैं.
ललित संग रिश्ते के बाद सुष्मिता ने भाई को किया unfollow, आया नया ट्विस्ट!
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के फैन्स काफी खुश हैं. ललित मोदी संग इनके रिलेशनशिप की खबर सुर्खियों में है. सुष्मिता सेन एक फैमिली लेडी हैं. एक्ट्रेस को परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना बहुत पसंद है. अक्सर सुष्मिता सेन को भाई राजीव सेन संग दुबई में वेकेशन एन्जॉय करते देखा गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुष्मिता सेन अपने भाई राजीव सेन को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करती हैं. पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, भाभी चारू असोपा को फॉलो करती हैं. हालांकि, चारू और राजीव अब तलाक लेने जा रहे हैं. यह खबर कुछ दिनों पहले ही चारू असोपा ने मीडिया संग बातचीत में बताई थी.
'16 घंटे भूखा रहता हूं', विशाल ने बताया अपने 6 पैक एब्स का सीक्रेट
'बिग बॉस 15' फेम विशाल कोटियन (Vishal Kotian) पैक्ड शिड्यूल के बावजूद अपना वर्कआउट रूटीन काफी अच्छा रखते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही विशाल कोटियन खुद की शर्टलेस फोटोज पोस्ट करते नजर आते हैं. इन फोटोज में केवल एक ही चीज नजर आती है, एक्टर के 6 पैक एब्स और फिट-टोन्ड बॉडी. फैन्स इनकी परफेक्ट बॉडी को देख काफी इंप्रेस भी होते हैं. विशाल कोटियन कभी भी अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करने से पीछे नहीं हटते. वह अपने 6 पैक एब्स कुछ इस तरह फ्लॉन्ट करते है कि फीमेल फैन्स को 'घायल' ही हो जाएं. पिछले साल से विशाल कोटियन ने एक चैलेंजे लिया हुआ है. वह अपनी बॉडी को इसी तरह बनाए रखेंगे और मसल्स भी गेन करेंगे, लेकिन कहते हैं न कि कुछ भी आसानी से इंसान को हासिल नहीं होता है.
क्यों मां बनने को रेडी नहीं 'अनुपमा' की काव्या? एक्ट्रेस ने बताई बड़ी वजह
Madalsa Sharma Pregnancy: टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा और इसकी स्टारकास्ट हमेशा ही चर्चा में रहती है. अनुपमा से जुड़ा हर किरदार घर-घर अपनी पहचान बना चुका है. इन्हीं लोकप्रिय किरदारों में से एक काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का नाम भी शामिल है. मदालसा, मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं. 2018 में उनकी शादी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और बंगाली एक्टर महाक्षय चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty) से हुई थी. मदालसा और महाक्षय की शादी को 4 चार साल हो चुके हैं. ऐसे में हर किसी को एक्ट्रेस की प्रेग्रेंसी का इंतजार है. हाल ही में मदालसा ने उनकी बेबी प्लानिंग के बारे में बहुत कुछ शेयर किया है.
पूरी हो चुकी थी सोनम के बेबी शॉवर की तैयारियां, क्यों कैंसल हुआ फंक्शन?
Sonam Kapoor Baby Shower: बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर जल्द नन्हे मेहमान का स्वागत होने वाला है. इसके लिये सोनम लंदन से मुंबई भी आ गई हैं. पिछले कुछ दिनों से जोर-शोर से सोनम बेबी शॉवर की तैयारियों में भी जुटी हुई थीं. पर अफसोस अब सोनम का बेबी शॉवर प्रोग्राम कैंसल हो गया है, जिसकी बड़ी वजह भी सामने आई है.