scorecardresearch
 

Film Wrap: शर्लिन चोपड़ा की बढ़ीं मुश्किलें, स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. शर्लिन चोपड़ा पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मानहानि का केस फाइल कर दिया. इसके अलावा के के मेनन की पॉपुलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. शर्लिन चोपड़ा पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मानहानि का केस फाइल कर दिया. इसके अलावा के के मेनन की पॉपुलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 

शिल्पा शेट्टी-राजकुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा पर किया 50 करोड़ का मानहानि का केस, आरोपों को बताया झूठा

कपल ने शर्लिन चोपड़ा पर मानहानी का केस दर्ज करा दिया है. शिल्पा और राज ने शर्लिन पर 50 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज किया है. साथ ही कपल ने शर्लिन द्वारा लगाए गए आरोपों को मनगढ़ंत और झूठा बताया है.

Kay Kay Menon की Special Ops Season 2 का ट्रेलर रिलीज, खुलेंगे हिम्मत सिंह के राज

फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है और जिस स्पेशल ऑप्स को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता थी उसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस बार ट्रेलर में रॉ एजेंट हिम्मत सिंह की कहानी बताई जाएगी जो देश के कई बड़े ऑपरेशन्स के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. 

दुर्गा पूजा में काजोल ने तनीषा को कहा shut up, बहनों में बहसबाजी का वीडियो वायरल

Advertisement

इसी वीडियो में काजोल, तनीषा और तनुजा तीनों साथ में नजर आ रहे हैं. काजोल और तनीषा के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है. वीडियो में एक पॉइंट ऐसा भी आता है जब काजोल अपनी बहन तनीषा को शटअप कहती सुनाई देती हैं.

Bigg Boss में तेजस्वी-निशांत का एक चादर में दंगल, क्रिएट की कंट्रोवर्सी

प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट और विशाल कोटियन मस्ती करते दिख रहे हैं. बिग बॉस हाउस में चादर में दंगल हो रहा है. विशाल कोटियन वीडियो में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी और निशांत साथ में कंट्रोवर्सी क्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं. सभी घरवाले इस मस्ती मजाक को खूब एंजॉय कर रहे हैं.

Sardar Udham फिल्म के लिए विक्की कौशल ने खाए कोड़े! शेयर की PHOTO

विक्की कौशल इस कैरेक्टर से खुद को भावनात्म रूप से जोड़ पाए हैं और इंटरव्यूज में उन्होंने अपने इस रोल के बारे में विस्तार से बात की है. अब एक्टर ने शूटिंग के दौरान की अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे जख्मी नजर आ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement