फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
महीनों बाद बाहर निकलीं रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक संग कर रहीं घर की तलाश!
सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले को लेकर अब तक सीबीआई ने कोई निष्कर्ष नहीं दिया है. इस केस की सबसे बड़ी आरोपी और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को कुछ महीनों पहले कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया था. रिया की जमानत के कुछ समय बाद उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी बेल पर छूट गए. अब कई महीनों बाद रिया और शोविक पहली बार घर से बाहर स्पॉट किए गए हैं.
BB: पुरानी बातों को लेकर विकास-अली में घमासान, वीकेंड का वार में उठेगा राज से पर्दा?
वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई. वहीं दूसरी ओर घरवालों के बीच आपस में भी खूब हो-हल्ला हुआ. सभी एक-दूसरे से वीकेंड का वार मुद्दों पर भिड़ते नजर आए. घर के अंदर चल रही बहस के बीच विकास गुप्ता और अली गोनी में भी झगड़ा शुरू हो गया.
उर्मिला ने खरीदा 3 करोड़ का ऑफिस, कंगना बोलीं- बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ 25-30 केस लगे
एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस नेता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी को आड़े हाथों लेती हैं. इस बार उन्होंने एक्ट्रेस और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर पर हमला बोला है.
मलाइका ने बिकिनी में शेयर की लेटेस्ट फोटो, स्विमिंग पूल में पोज देती आईं नजर
मलाइका अरोड़ा इन दिनों गोवा वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं. वे वहां बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग अपनी बहन अमृता अरोड़ा और उनके हसबैंड शकील लदक के विला में ठहरी हैं. गोवा वेकेशन से आए दिन मलाइका की ग्लैमरस फोटोज का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में मलाइका की अब एक और फोटो जुड़ गई है.
ऋतिक रोशन-शाहरुख खान नहीं, दीपिका पादुकोण बनेंगी धूम 4 में मेन विलेन!
बॉलीवुड में जब भी बड़ी फ्रैंचाइजी की बात की जाती है तो धूम सीरीज का नाम आना लाजिमी रहता है. 2004 में शुरू हुआ ये सफर आज भी फैन्स का फेवरटे है और इसका हर पार्ट बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करता है.